नई दिल्ली : दिल्ली में शराब नीति घोटाला की जांच को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं को ईडी से छुटकारा नहीं मिला पा रहा है . पिछले सप्ताह हुई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब ईडी ने आप नेता दीपक सिंगला के घर पर छापेमारी शुरू कर है.
उल्लेखनीय है कि दीपक सिंगला आम आदमी पार्टी के टिकट पर पिछली बार चुनाव लड़ चुके हैं . वह विश्वास नगर सीट से पार्टी के प्रत्याशी थे. श्री सिंगला आम आदमी पार्टी के एमसीडी के सह प्रभारी हैं जबकि महाराष्ट्र और गोवा में पार्टी प्रभारी की जिम्भीमेदारी भी संभाल रहे हैं . मिडिया की ख़बरों के अनुसार दीपक सिंगला के मधु विहार स्थित घर पर ई डी की छापेमारी चल रही है.
खबर यह भी है कि ई डी टीम पंजाब के चंडीगढ़ में भी 20 जगहों पर छापा मारने पहुंची है. खबर में यह भी कहा गया है कि पंजाब के एक्साइज कमीश्नर के यहां भी ED की टीम मौजूद है और उनके घर की तलाशी ली जा रही है.