ट्रांसजैंडर वर्ग के लोग भी पूरे सम्मान जनक व्यवहार के हकदार : सत्य पाल जैन

Font Size

चण्डीगढ़ 05 जनवरी, 2024. चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद एवं चण्डीगढ़ की समाज कलयाण समिति के अध्यक्ष श्री सत्य पाल जैन ने कहा है कि समाज में जो ट्रांसजैंडर (किन्नर) वर्ग के लोग है, उन्हें भी उतना ही सम्मान जनक व्यवहार मिलना चाहिये, जितना समाज के अन्य वर्गो को मिलता है।


श्री जैन आज चण्डीगढ़ प्रशासन की समाज कल्याण समिति द्वारा ट्रांसजैंडर समाज के सदस्यों के साथ की गई बैठक की अध्यक्षता करते हुये उपस्थित सदस्यों को सम्बोंधित कर रहे थे।


इस बैठक में समाज कल्याण समिति के सदस्यों एवं किन्नर समाज के प्रतिनिधियों सहित लगभग 60-70 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक में चण्डीगढ़ में ट्रांसजैंडर समाज को पेष आ रही समस्याओं पर गहन चर्चा की गई। सदस्यों ने सुझाव दिये कि इस वर्ग के सभी सदस्यों को प्रशासन की ओर से पहचान पत्र जारी किये जायें, उन्हें शिक्षा संस्थानों एवं नौकरियों में आरक्षण दिया जाये, उनको चण्डीगढ़ में भी हरियाणा सरकार की तर्ज पर पेंशन दी जाये, उन्हें मुफ्त मैडीकल सहायता दी जाये तथा उन्हें अपना निजी व्यवसाय चलाने में भी आर्थिक सहायता दी जाये। सदस्यों ने यह भी सुझाव दिया कि समाज में जागृति अभियान चलाया जाये ताकि लोगों के जानकारी मिल सके कि इस वर्ग के लोग भी समाज का महत्वपूर्ण अंग है तथा वे भी बराबर के मानवीय व्यवहार के हकदार हैं। इस अभियान में ऐसे वर्ग के लोगों के मां-बाप, स्कूल एवं कॉलेज के छात्र तथा अध्यापकों को भी शामिल किया जाये।


श्री जैन ने सभी सदस्यों को विश्वास दिलाया कि वे तथा समाज कल्याण समिति उनकी मांगों को चण्डीगढ़ प्रषासन के अधिकारियों के समक्ष उठायेगी तथा उनके शीघ्र अति शीघ्र समाधान का प्रावधान करेगी। श्री जैन ने कहा कि समिति इस सम्बंध में एक विस्तृत रिर्पोट तैयार करके चण्डीगढ़ प्रषासन को सौंपेगी ताकि इस वर्ग से जुडे़ लोगों के मुद्दों का उचित समाधान हो सके।


बैठक में कंवलजीत पंछी, अनामिका वालिया, षिप्रा बंसल, रमा मथारू, करन वासुदेव, शीनू अग्रवाल, तुलिका मेहता, रेनु रिषी गौतम, लता गिरी, ममता डोगरा, भावना चौधरी, राजेन्द्र शर्मा एवं सर्वश्री धनजंय, अमन चौहान, मुसकान, यषविन्दर, इषिका सोनी, निषु, सैम सहित काफी सदस्य उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page