Font Size
गुरुग्राम। मण्डल रोजगार कार्यालय गुरूग्राम द्वारा 22 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे लघु सचिवालय के पांचवे फ्लोर पर मण्डल रोजगार कार्यालय गुरूग्राम के कमरा संख्या 514 में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें चार कंपनिया नामतः इनोवेशन प्राइवेट लिमटेड, हल्दीराम प्राइवेट लिमटेड, पुखराज हेल्थकेयर व टॉप लीडिंग बैंक कंपनियां भाग ले रही है। जिनमें दसवीं, बारहवीं, आईटीआई व स्नातक योग्यता वाले प्रार्थियों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएं जाएंगें।