Font Size
-कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल करेंगे अध्यक्षता
गुरुग्राम, 29 अगस्त। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल की अध्यक्षता में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल (जॉन हॉल) सिविल लाईन, गुरुग्राम में 31 अगस्त वीरवार को प्रातः 11 बजे होगी।
सीटीएम दर्शन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में इस बार विभिन्न विभागों से संबंधित 17 परिवादों की सुनवाई होगी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे ताकि जनसमस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा सके।