Font Size
तुम मुझे खून दो मैं तुझे आजादी दूंगा सुभाष चंद्र बोस
नीरज कुमार
पताही : पताही प्रखंड क्षेत्र के पदुमकेर पंचायत स्थित विद्यापति पब्लिक स्कूल में नेता जी सुभाष चंद्र बोस के 120 वीं जयंती के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें ल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया .
कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल के ट्रस्टी विद्यापति झा व वरिष्ठ शिक्षक रामनारायण झा ने किया. इस अवसर पर छात्र छात्राओं सचिन पाण्डेय, अब्दुल काफी, दीपक जायसवाल, शिक्षक अखिलेश कुमार, अभिषेक चक्रवर्ती, डी के बनर्जी आदि ने एकला चलो एकला चलो हिंदी एवं इंग्लिश में प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में मौजूद सभी शिक्षकों व बच्चों ने सुभाष चन्द्र बोस के पद चिंहों पर चलने की शपथ ली. सभी बच्चों की प्रस्तुतियां लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाली थीं.