– सभी संयुक्त आयुक्त अपने-अपने जोन में किए जाने वाले ड्रेनेज व सीवरेज सफाई कार्य का मौका मुआयना करके देंगे रिपोर्ट
गुरूग्राम, 30 जून। मानसून के दौरान जलनिकासी के प्रबंधों के तहत नगर निगम गुरूग्राम द्वारा विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से करवाए जा रहे ड्रेनेज व सीवरेज सफाई से संबंधित कार्य की अदायगी के लिए संबंधित आरडब्ल्यूए से संतुष्टि-पत्र लेना होगा। इसके बाद ही संबंधित एजेंसी को अदायगी की जाएगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त पीसी मीणा ने बताया कि ड्रेनेज व सीवरेज सफाई कार्य के दौरान सभी संयुक्त आयुक्त अपने-अपने जोन में मौका मुआयना करके रिपोर्ट भी देंगे। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में ड्रेनेज व सीवरेज की सफाई सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न एजेंसियों को कार्य आवंटित किया गया है। इन एजेंसियों द्वारा अपने-अपने आवंटित क्षेत्रों में कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे सीवरेज व ड्रेनेज सफाई कार्य की निगरानी भी