-आगामी 30 अप्रैल रविवार को देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
-23 करोड़ लोग नियमित तौर पर सुनते हैं पीएम मन की बात
गुरुग्राम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 100 वें मन की बात कार्यक्रम के तहत आगामी 30 अप्रैल को देश को संबोधित करेंगे. सुबह 11:00 बजे शुरू होने वाले खास कार्यक्रम के प्रति भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ साथ साथ आम लोगों में भी उत्सुकता चरम पर है. इस कार्यक्रम की लोकप्रियता को लेकर भी देश में बहस शुरू है क्योंकि आई आई एम रोहतक की ओर से जारी सर्वे के अनुसार लगभग 23 करोड़ लोग नियमित तौर पर मन की बात कार्यक्रम को सुनते रहे हैं जबकि 100 करोड़ से ज्यादा लोगों ने कम से कम एक बार प्रधानमंत्री के इस संबोधन को अवश्य सुना है. इस बार देशभर में अलग-अलग सार्वजनिक स्थलों पर पीएम मन की बात सुनने की विशेष व्यवस्था कराने की तैयारी जोरों पर है. हरियाणा की व्यावसायिक राजधानी गुरुग्राम में भी भारतीय जनता पार्टी के नेता व पूर्व पार्षद मंगतराम बागड़ी अपने लक्ष्मण विहार कार्यालय पर पीएम मन की बात सामूहिक रूप से सुनने का आयोजन आगामी रविवार को करेंगे.
यह जानकारी भाजपा नेता बागड़ी ने दी. उन्होंने बताया कि वे स्वयं प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को नियमित रूप से सुनते हैं और उनके दिशानिर्देशों का पालन करने की कोशिश भी करते हैं. कई बार जनहित के मुद्दों को लेकर सामाजिक योगदान की दृष्टि से वार्ड के आम लोगों को जागरूक करने की कोशिश भी करते हैं. पूर्व पार्षद ने बताया कि इस बार प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का यह 100 वां संस्करण होगा. इस अवसर पर सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री के अमूल्य संबोधन को सामूहिक रूप से सुनने की व्यवस्था लक्ष्मण विहार स्थित पार्षद कार्यालय पर की जाएगी. इसमें वार्ड नंबर 10 ( प्रस्तावित नया वार्ड नंबर 14 ) की सभी आवासीय कालोनियों एवं साथ लगती कालोनियों के लोगों को प्रधानमंत्री के विचार सुनने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि बड़ी संख्या में लोग इस अवसर पर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सारगर्भित विचारों से प्रेरणा लेंगे. इसमें वार्ड के भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी शामिल होंगे.
उनका कहना है कि मन की बात कार्यक्रम के 100 वें संस्करण को लेकर हम सब उत्साहित हैं. वैसे तो उनका प्रत्येक संबोधन हम सबके लिए प्रेरणादायक होता है लेकिन हमें उम्मीद है कि आगामी 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री इस खास संस्करण में देशवासियों के लिए कुछ ऐतिहासिक बातें भी कर सकते हैं. उनके संबोधन में देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए भविष्य की रूपरेखा के साथ-साथ केंद्र सरकार के स्तर पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी मिलेगी. पूर्व पार्षद ने कहा कि हम सभी भाजपा के अनुशासित सिपाही और आम जनता उन्हें सुनने को उत्सुक हैं. उन्होंने अपने वार्ड के लोगों से बड़ी से बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री को सुनने का आह्वान किया है.
उल्लेखनीय है कि देश में प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम को लेकर चर्चाओं का बाजार अक्सर गरम रहता है. इस कार्यक्रम के 100 वें संस्करण से ठीक पहले आई आई एम रोहतक की ओर से जारी सर्वे रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया है. सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में लगभग 96% लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के बारे में जानते हैं जबकि 100 करोड़ से ज्यादा लोगों ने कम से कम एक बार इस कार्यक्रम को अवश्य सुना है. रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है कि 23 करोड़ लोग मन की बात को नियमित रूप से सुनते रहे हैं जो अपने आप में विशाल संख्या है किसी भी खास कार्यक्रम या फिर देश के किसी बड़े नेता के संबोधन को सुनने की दृष्टि से.
बताया जाता है कि आईआईएम रोहतक की ओर से मन की बात की लिस्नरशिप पर की गई सर्वे में यह भी कहा गया कि उनके श्रोताओं में 62% ऐसे ही लोग हैं जो 19 से 34 वर्ष के हैं और वह मोबाइल से उन्हें सुनते हैं. इस कार्यक्रम को सुनने वाले 17.6 प्रतिशत लोग रेडियो से जोड़ते हैं तो 37.6 प्रतिशत लोग मोबाइल से जबकि 44.7 प्रतिशत लोग टेलीविजन पर इस कार्यक्रम को देखना व सुनना पसंद करते हैं. सर्वे में बताया गया है कि 60 वर्ष के 3.2 प्रतिशत व्यक्ति भी उन्हें सुनते हैं.
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट रोहतक के सर्वे में मन की बात कार्यक्रम के सबसे लोकप्रिय विषयों के बारे में भी श्रोताओं से पूछा गया है. सर्वे में खुलासा किया गया है कि उक्त कार्यक्रम में श्रोताओं के लिए भारत की वैज्ञानिक सफलताएं, आम नागरिकों की कहानियां, सेना की शौर्य गाथा, युवाओं से जुड़े मुद्दे और प्रकृति व प्राकृतिक संपदा से जुड़े मुद्दे सबसे लोकप्रिय विषयों में शामिल हैं .