सेक्टर 5 स्थित श्रीराम मंदिर में हेल्थ चेकअप कैम्प व नेत्र दान शिविर : 7 व्यक्तियों ने नेत्र दान की घोषणा

Font Size

-एसजीटी यूनिवर्सिटी ने लगाया दांतों का चेकअप कैम्प 

-निरामया चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से नेत्र दान शिविर का हुआ आयोजन 

गुरुग्राम :  शहर के सेक्टर 5 स्थित श्रीराम मंदिर में एसजीटी यूनिवर्सिटी के सहयोग से हेल्थ चेक अप कैम्प का आयोजन किया गया. साथ ही निरामया चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से नेत्र दान शिविर भी आयोजित किया गया जिसमें 7 व्यक्तियों ने नेत्र दान भी किये.

सेक्टर 5 निवासी समाज सेवी दिनेश वशिष्ठ ने बताया कि श्रीराम मंदिर  के प्रांगन में दांतों का चेकअप कैम्प लगाया गया. साथ ही सीपीआर कैम्प भी लगाया गया. कैम्प में बड़ी संख्या में आये पुरुषों व महिलाओं को हार्ट फेल हो जाने की स्थिति में कैसे सीपीआर देते हैं इसकी ट्रेनिंग दी गई।

सेक्टर 5 स्थित श्रीराम मंदिर में हेल्थ चेकअप कैम्प व नेत्र दान शिविर : 7 व्यक्तियों ने नेत्र दान की घोषणा 2इस अवसर पर दूसरी बार सर्वाइकल कैंसर से बचाव का टीका रोटरी साउथ सिटी क्लब के सहयोग से लगवाया गया. इसका आधा खर्चा रोटरी क्लब ने वहन किया । एचपीवी वैक्सीन कैम्प का आयोजन रोटेरियन बबीता यादव प्रेजिडेंट, आईपीपी रोटेरियन गजेंद्र गुप्ता असिस्टेंट गवर्नर, रोटेरियन पवन सप्रा प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर व रितु चौधरी चेयरपर्सन नवतरंग एनजीओ के विशेष सहयोग से किया गया.  इसमें 60 लड़कियों व महिलाओं ने सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एच पी वी की दूसरी वैक्सीन लगवाई ।

समाजसेवी पवन सप्रा ने बताया कि आज के आयोजन की ख़ास बात यह रही कि सात रेजिडेंट्स ने स्वेच्छा से अपने नेत्र दान किए . इसमें चन्द्र सप्रा व उनकी धर्म पत्नी, रितु चौधरी चेयरपर्सन नवतरंग एनजीओ व उनके पति ओमप्रकाश चौधरी, संजय लूथरा व उनकी धर्मपत्नी रितु लूथरा व अरुण कुमार ने नेत्रदान करने का फैसला लिया. सभी ने दूसरे लोगों को नेत्रदान करने के लिए प्रेरित भी किया .सेक्टर 5 स्थित श्रीराम मंदिर में हेल्थ चेकअप कैम्प व नेत्र दान शिविर : 7 व्यक्तियों ने नेत्र दान की घोषणा 3

इस अवसर पर रितु कटारिया प्रेजिडेंट महिला जेजेपी व कई गणमान्य लोग उपस्थित थे .

You cannot copy content of this page