सुभाष चौधरी /The Public World
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने आज 13 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों सहित एक आईपीएस और एक आईआरएस आईटी अधिकारी के तबादले के आदेश जारी किए हैं .
कौन कहाँ भेजे गए ?
सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार राजेश खुल्लर को एडीशनल चीफ सेक्रेट्री फाइनेंशियल कमिश्नर रिवेन्यू एंड डिजास्टर मैनेजमेंट केस आफ चीफ सेक्रेट्री स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट इंफॉर्मेशन पब्लिकेशन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी दी गई है.
सुधीर राजपाल को एडीशनल चीफ सेक्रेट्री एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर डिपार्टमेंट के साथ-साथ एडिटर चीफ सेक्रेट्री सिविल डिपार्टमेंट के रूप में तैनात किया गया है. सुमिता मिश्रा को एडीशनल चीफ सेक्रेट्री मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च डिपार्टमेंट के साथ महिला एवं बाल विकास डिपार्टमेंट का प्रभार भी दिया गया है.
अंकुर गुप्ता चीफ सेक्रेटरी एनिमल हसबेंडरी एंड डेरी डिपार्टमेंट के साथ फिसरिज डिपार्टमेंट का पदभार भी सौंपा गया है जबकि अनुराग रस्तोगी को फाइनेंस एंड प्लानिंग डिपार्टमेंट के साथ-साथ पी डब्लू डी बी एंड आर एंड आर्किटेक्चर डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी दी गई है.
सरकार ने आनंद मोहन शरण को वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ एडीशनल चीफ सेक्रेट्री हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट का प्रभाव भी दिया है जबकि डॉक्टर राजा शेखर वुंडरू को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी हाउसिंग फॉर ऑल डिपार्टमेंट के साथ फॉरेन कॉर्पोरेशन डिपार्टमेंट भी दिया गया है.
अशोक खेमका को वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ एडीशनल चीफ सेक्रेट्री प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी डिपार्टमेंट भी दिया गया है जबकि अपूर्व कुमार सिंह को पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, एडवाइजर हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के साथ एडीशनल चीफ सेक्रेट्री एनर्जी डिपार्टमेंट जैसे महत्वपूर्ण विभाग दिए गए हैं.
अरुण कुमार गुप्ता को एडीशनल चीफ सेक्रेट्री टाउन एंड कंट्री प्लैनिंग एंड अर्बन स्टेट डिपार्टमेंट के साथ हरियाणा माइन्स एंड जियोलॉजी डिपार्टमेंट की देखरेख का जिम्मा सौंपा गया है.
विजेंद्र कुमार को प्रिंसिपल सेक्रेट्री सोशल जस्टिस एंपावरमेंट वेलफेयर शिड्यूल कास्ट एंड बैकवर्ड क्लासेस एंड अंत्योदय डिपार्टमेंट के साथ-साथ एग्जिट ऑफीसर हरियाणा सरस्वती लगाया गया है. विकास गुप्ता को कमिश्नर एंड सेक्रेट्री अर्बन लोकल बॉडी डिपार्टमेंट के साथ चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर हरियाणा परिवार पहचान अथॉरिटी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है जबकि अमनीत पी कुमार को कमिश्नर एंड सेक्रेट्री अर्ध सैनिक वेलफेयर डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी दी गई है.
आज जारी तबादला आदेश के अनुसार नवदीप सिंह विर्क आईपीएस अधिकारी को वर्तमान कार्यभार के अलावा प्रिंसिपल सेक्रेट्री कोर्स डिपार्टमेंट का प्रभार दिया गया है जबकि देवेंद्र सिंह कल्याण आईआरएस आईटी अधिकारी को प्रिंसिपल सेक्रेट्री हरियाणा एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट में भेजा गया है.
देखिये तबादला आदेश : 13521