जुरहरा, रेखचन्द्र भारद्वाज: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के उपसेवा केंद्र जुरहरा में सोमवार को ब्रह्मा बाबा का 54 वां पुण्य स्मृति दिवस नदबई सेवा केंद्र से आई ब्रह्माकुमारी बहन संतोष के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में ब्रह्मा बाबा के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ब्रह्मा बाबा एक बहुत बड़ी हस्ती थी एवं बाबा का जीवन चरित्र बड़ा ही सोमशाली था।
वहीं आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक बुधराम शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि हमें मातृशक्ति को आगे बढ़ाना चाहिए एवं अपने बच्चों को संस्कार सिखाने चाहिए। उन्होंने कहा बाबा आज भी हमें शक्ति देते हैं। ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन ने बाबा का गीत मधुबन की धनि सजाकर कहां छुप गए तुम बाबा गाते हुए उन्हें याद किया। जुरहरा केंद्र संचालिका प्रीति बहन ने बाबा के महावाक्य उच्चारण करते हुए बताया कि बाबा कितने निष्काम सेवाधारी थे उनके मन में जरा भी अहंकार नहीं था बाबा सभी को एक समान दृष्टि से देखते थे। इस मौके पर काफी संख्या महिला-पुरूष मौजूद रहे।