चंडीगढ़ : हरियाणा के सभी विद्यालयों में 1 जनवरी, 2023 से 15 जनवरी, 2023 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनज़र कक्षा 10वीं और 12वीं की कक्षाएं सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक लगेंगी। अतिरिक्त कक्षा लेने वाले शिक्षकों को बदले में नियमानुसार अर्जित अवकाश मिलेगा।
शिक्षा निदेशालय हरियाणा की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को लिखे पत्र के माध्यम से आदेश जारी किया गया है कि ठण्ड के कारण सभी सरकारी व निजी स्कूलों में आगामी 15 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा. इसके साथ यह भी कहा गया है कि बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनज़र कक्षा 10वीं और 12वीं की कक्षाएं सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक लगेंगी. इस दौरान जो शिक्षक ड्यूटी पर रहेंगे उन्हें इसके अर्जित अवकाश की सुविधा दी जायेगी .