-जन सेवा को समर्पित होकर विकास कार्य में अपना दायित्व निभाए जिप की टीम : डीसी गुरुग्राम
गुरुग्राम, 30 दिसंबर। गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि ग्रामीण परिवेश के मतदाताओं ने जिस विश्वास और विकासात्मक नजरिए को मद्देनजर रखते हुए आपको जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरे उतरते हुए जन सेवा को समर्पित होकर विकास कार्य में अपना दायित्व निभाए।
डीसी श्री यादव शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं देने पहुंची जिला परिषद की अध्यक्ष दीपाली चौधरी व उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सहित अन्य जिप पार्षदों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान जिप के पूर्व जिला प्रमुख कल्याण सिंह चौहान व पूर्व पार्षद दीपचंद भी मौजूद थे।
डीसी श्री यादव ने कहा कि आप सभी सामाजिक सद्भाव कायम रखते हुए समान विकास की विचारधारा को अपनाकर ग्रामीण विकास करने का उद्देश्य सामने रखते हुए आगे बढ़े। प्रशासनिक स्तर पर हर संभव सहयोग ग्रामीण विकास के लिए दिया जाएगा। उन्होंने कहा ग्रामीण उत्थान की दिशा में सरकार सक्रिय भूमिका निभा रही है। ऐसे में नवनिर्वाचित जिला परिषद की पूरी टीम सजगता का परिचय देते हुए ग्रामीणों को बेहतर सेवाएं देने में अग्रणी भूमिका अदा करें।
इस दौरान जिला पार्षद पुष्पा, श्री भगवान, नवीन, अंजू रानी, यशपाल व संजू ठाकरान सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।