पुन्हाना: पुन्हाना-नगीना मार्ग पर गांव लाहाबास के नजदीक एक तेज रफतार ट्रक ने बाईक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें बाईक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके पीछे र्बैठी महिला व बच्चे को मामूली चोटें आई है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पंहुच का शव को पोस्टमार्टम के लिए मांडी खेडा भेज दिया और आरोपी चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चालो का मामला दर्ज कर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।
जानकारी के मुताबिक पुन्हाना उपमंडल के मुबारिकपुर गांव निवासी फारूख अपनी पुत्रवधु के साथ अपने पांच वर्षीय पौत्र को मांडीखेडा के अस्पताल में टीका लगवाने के लिए बाईक से जा रहा था। जब वह लाहबास गांव पास पहुचां तो नगीना की ओर से आ रहे एक एलपी ट्रक ने उनकी बाईक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद फारूख की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाईक पर उसके पीछे बैठी उसकी पुत्रवधु व पोते को मामूली चोटे आई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी तो पिनगवां पुलिस ने मौके पर पंहुचकर शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए मांडीखेडा के अलआफिया अस्पताल भेज दिया तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।