नई दिल्ली : सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार, सुबह 8:00 बजे राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 320 पर था. इस लिहाज से देखा जाए तो दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में रविवार की सुबह थोड़ा सुधार हुआ है. हालांकि इस सुधार के बावजूद, शहर की वायु गुणवत्ता अभी भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है. शनिवार को शहर में हवा की गुणवत्ता 353 रिकॉर्ड की गई थी.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भी खराब हवा देखी गई क्योंकि नोएडा ने भी 341 के एक्यूआई के साथ बहुत खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की, जबकि गुरुग्राम का एक्यूआई 324 पर रहा और ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना रहा. राष्ट्रीय राजधानी के सभी प्रमुख निगरानी स्टेशनों पर दर्ज एक्यूआई भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा. पूसा ने 326 का एक्यूआई दर्ज किया, जबकि धीरपुर ने 319 का एक्यूआई दर्ज किया.
लोधी रोड ने 315 दर्ज किया, दिल्ली एयरपोर्ट (टी 3) ने 315 का एक्यूआई दर्ज किया और मथुरा रोड ने 324 का एक्यूआई दर्ज किया. दिल्ली विश्वविद्यालय में एक्यूआई 317 और आईआईटी दिल्ली में दर्ज किया गया. ‘बहुत खराब श्रेणी’ में 349वें स्थान पर रहा.