शिमला : कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे @kharge आज 2 दिवसीय दौरे पर हिमाचल प्रदेश पहुंचे. श्री खरगे का वहाँ प्रदेश प्रभारी राजिव शुक्ला @ShuklaRajiv एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा वीरभद्र सिंह ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी के कई नेता मौजूद थे .
बताया जाता है कि मल्लिकार्जुन खरगे यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ हिमाचल प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक करेंगे. पार्टी की ओर से यहाँ चुनाव प्रचार की कमान राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने संभाल राखी है जबकि प्रदेश प्रभारी राजिव शुक्ला भी लगातार चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं.
कांग्रेस पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है जिसमें पुरानी पेंशन योजना लागू करने के साथ साथ एक लाख लोगों को रोजगार देने सहित कई अन्य महत्वपूर्ण वायदे भी किये गए हैं.
बताया जाता है कि श्करी खरगे यहाँ कई चुनावी जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।