वडोदरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के वडोदरा में C-295 परिवहन विमान निर्माण संयंत्र की आधारशिला रखी. इससे पहले वडोदरा पहुंचने पर पीएम नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया . सड़क किनारे खड़े लोगों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. राज्य के सीएम भूपेंद्र पटेल, टाटा संस के चेयरपर्सन एन चंद्रशेखरन और शहरी कार्यकारी उपाध्यक्ष ने पीएम मोदी को सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भी भेंट किया.
इस अवसर पर पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि मेक इन इंडिया, मेक फॉर ग्लोब के इस मंत्र पर आगे बढ़ता भारत आज अपने सामर्थ्य को और आगे बढ़ा रहा है. उन्होंने कहा कि अब भारत परिवहन विमान का भी बहुत बड़ा निर्माता बन जाएगा . उनका कहना था कि आज इसकी शुरूआत हो रही है और मैं वो दिन देख रहा हूं जब दुनिया के बड़े यात्री विमान भी भारत में ही बनेंगे.
उन्होंने बल देते हुए कहा कि आज भारत को दुनिया का बड़ा विनिर्माण हब बनाने की दिशा में हम बहुत बड़ा कदम उठा रहे हैं. भारत आज अपना लड़ाकू विमान, टैंक, पनडुब्बी बना रहा है. इतना ही नहीं भारत में बनी दवाइयां और वैक्सीन भी दुनिया में लाखों लोगों का जीवन बचा रही हैं. उन्होंने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी तक हमारे यहां ये माइंडसेट था कि सब कुछ सरकार ही जानती है. प्राइवेट सेक्टर की अनदेखी की गई. पहले की सरकारों ने समस्याओं को नजरअंदाज किया गया. ऐसे में मैन्युफैक्चरिंग लॉजिस्टिक इत्यादि की तरफ ध्यान नहीं दिया गया.