-विभागों के मुखिया हर शुक्रवार को करेंगे फील्ड का दौरा
चंडीगढ़, 22 अक्तूबर : हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सिविल सचिवालय और चंडीगढ़ व पंचकूला में विभागों के मुख्यालयों में प्रत्येक मंगलवार को ‘नो मिटिंग डे’ घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में राज्य के सभी प्रशासनिक सचिवों, मंडल आयुक्तों, विभागाध्यक्षों और उपायुक्तों को पत्र जारी किया गया है।
श्री कौशल ने बताया कि चंडीगढ़ व पंचकूला स्थित हरियाणा सरकार के विभागों के मुख्यालयों व हरियाणा सिविल सचिवालय में स्थित कार्यालयों में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आम जनमानस को अधिकारियों से मिलने व संपर्क करने का पूरा समय मिले, इसलिए प्रत्येक मंगलवार को ‘नो मीटिंग डे’ घोषित किया गया हैं।
इसके अलावा, सभी विभागाध्यक्षों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वे सप्ताह में एक दिन, विशेषकर शुक्रवार को फील्ड में जाएं और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी करने के साथ – साथ जमीनी स्तर पर मुद्दों को समझें। इन दिशा-निर्देशों को अक्षरशः पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं।