भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचा : सातवीं बार एशिया कप पर कब्जा

Font Size

नई दिल्ली :  खेल की दुनिया से भारत के लिए अच्छी खबर है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए सातवीं बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा जमा लिया . एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया. भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने शानदार 51 रनों की पारी खेली. फाइनल मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई टीम पूरी तरह से फेल नजर आई.  पूरी टीम 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर सिर्फ 65 रन ही बना सकी. भारत की ओर से रेनुका सिंह ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए.

 

सिलहट में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और श्रीलंकाई टीम को 20 ओवर्स में 9 विकेट पर 65 रनों पर रोक दिया. भारत की ओर से रेणुका सिंह ने तीन और राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा को दो-दो विकेट मिले . वहीं 66 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने यह लक्ष्य 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारतीय टीम के ओर से स्मृति मंधाना ने 25 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 51 रनों की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली.

You cannot copy content of this page