श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग का मामला सामने आया है। आतंकियों ने शनिवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में कश्मीरी पंडित पर फायरिंग कर दी। इससे वह गंभीर रूप ले घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया ।पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान चौधरी गुंड निवासी पूरन कृष्ण भट के रूप में हुई है। वह सुबह अपने घर के पास बागान में काम के लिए जा रहा था। इस दौरान आतंकी आए और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसके बाद उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
इससे पूर्व भी जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के सदुनारा गांव में आतंकियों ने अगस्त में एक मजदूर की गोली मार कर हत्या कर दी थी। इसी साल जून में लगातार हुई टारगेट किलिंग के बाद कश्मीरी पंडित घाटी छोड़ने लगे थे. तब सरकार ने सरकारी नौकरी कर रहे पंडितों के लिए ट्रांसफर पॉलिसी में बदलाव किया था। हालांकि, पंडितों का कहना था कि उनका ट्रांसफर घाटी के बजाय जम्मू में कर दिया जाए।