एच एन एस ने सीनियर सिटीजन को किया सम्मानित

Font Size

एच एन एस ने सीनियर सिटीजन को किया सम्मानित 2प्रवेश शर्मा ने 221 माता पिता तुल्य बुजुर्गों को गर्म शॉल भेंट कर सम्मानित किया

 गुुरूग्राम। आज जिला गुरूग्राम के ऐतिहासिक गांव कन्हेई स्थित डा. भीमराव अम्बेडकर चौपाल में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरियाणा नवनिर्माण सेना की ओर से पांचवां वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह बडी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हरियाणा नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि प्रवेश शर्मा ने बाबा साहेब की प्रतीमा पर माल्यार्पण कर शत-शत नमन कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

 

समारोह में भारी संख्या में उपस्थित बुजुर्गों व मातृ शक्ति को सम्बोधित करते हुए प्रवेश शर्मा ने कहा कि आज के समय में बच्चे अपने माता पिता का भी मान सम्मान नहीं करते हैं। वे उनको ही अपने ऊपर बोझ समझने लगते हैं, ऐसे समय में हरियाणा नवनिर्माण सेना के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व खासकर मुझे व मेरे परिवार को हर वर्ष मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गांव कन्हेई के बुजुर्गों का सम्मान करने व उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का जो पुण्य मिलता है उसका मैं सदैव ऋणी रहूंगा। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग किसी जाति या विशेष का नहीं होता है। जो व्यक्ति बुजुर्ग की श्रेणी में आ जाए वह सभी के समान होते हैं। 

 

इस अवसर पर प्रवेश शर्मा ने करीबन 221 माता पिता तुल्य बुजुर्गों को गर्म शॉल भेंट कर सम्मानित किया व उनका शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए हरियाणा नवनिर्माण सेना की महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष पुष्पा धनखड ने कहा कि मैं आज के नौजवान पीढी से अनुरोध करती हूं कि माता पिता वे बुजुर्गों से बढकर कोई भी पुज्रीय नहीं है।
 
 
इसलिए हमें जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके। उनका मान सम्मान व सेवा करनी चाहिए। इस अवसर पर करीबन 51 युवा साथियों ने हरियाणा नवनिर्माण सेना की सदस्यता ली। उन सभी युवा साथियों को वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह के आयोजक व वार्ड 32 के प्रभारी महाबीर सिंह कन्हेई ने सदस्यता के तौर पर हरियाणा नवनिर्माण सेना की टोपी पहनाकर संस्था में स्वागत किया। इस अवसर पर बिजली बोर्ड से एक्सन कुलदीप नेहरा ने कन्हेई के बच्चे चिराग को 11 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जो कैंसर से पीडित है। 
 
बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष पवन चौधरी, प्रचार सचिव विशाल भारद्वाज, रणधीर मास्टर, देवीराम यादव, ईश्वर शर्मा, मंगत राम बौध, नानकचंद, बलबीर सिंह, शिव दयाल, पदम सिंह, शराफ्त अली, रामेश्वर प्रसाद, सुचित चौरसियां, अमित पौददार, विमल कुमार, संजय पौदादार, जागे नम्बरदार, शिब्बु, हुकमचंद उर्फ बाबू, मांगे, अमर सिंह शर्मा, पृथ्वी सिंह, कर्मचंद, बलबीर सिंह, सोन देवी, विद्या देवी, अशरफी देवी, सबूती देवी, चंद्रा देवी, योगेश शर्मा, हेमंत शर्मा, शमशेर सिंह, मुकेश झाडसा और अरविंद सिंह, नन्द किशोर लुक्का, भीम सिंह और श्रीपाल आदि भी मौजूद थे।

You cannot copy content of this page