प्रवेश शर्मा ने 221 माता पिता तुल्य बुजुर्गों को गर्म शॉल भेंट कर सम्मानित किया
गुुरूग्राम। आज जिला गुरूग्राम के ऐतिहासिक गांव कन्हेई स्थित डा. भीमराव अम्बेडकर चौपाल में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरियाणा नवनिर्माण सेना की ओर से पांचवां वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह बडी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हरियाणा नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि प्रवेश शर्मा ने बाबा साहेब की प्रतीमा पर माल्यार्पण कर शत-शत नमन कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
समारोह में भारी संख्या में उपस्थित बुजुर्गों व मातृ शक्ति को सम्बोधित करते हुए प्रवेश शर्मा ने कहा कि आज के समय में बच्चे अपने माता पिता का भी मान सम्मान नहीं करते हैं। वे उनको ही अपने ऊपर बोझ समझने लगते हैं, ऐसे समय में हरियाणा नवनिर्माण सेना के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व खासकर मुझे व मेरे परिवार को हर वर्ष मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गांव कन्हेई के बुजुर्गों का सम्मान करने व उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का जो पुण्य मिलता है उसका मैं सदैव ऋणी रहूंगा। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग किसी जाति या विशेष का नहीं होता है। जो व्यक्ति बुजुर्ग की श्रेणी में आ जाए वह सभी के समान होते हैं।