दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पादों के लिए पीएलआई योजना के तहत डिजाइन आधारित विनिर्माण के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 21 जून 2022 से शुरू
नई दिल्ली : 24 फरवरी 2021 को 12,195 करोड़ रुपए के वित्तीय परिव्यय के साथ योजना शुरू की गई। 5जी के लिए एक मजबूत परितंत्र बनाने के उद्देश्य से, दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पादों के लिए पीएलआई योजना के दिशा-निर्देशों को 1 अप्रैल 2022 से संशोधित किया गया है ताकि अतिरिक्त एक प्रतिशत प्रोत्साहन दरों के साथ डिजाइन-आधारित विनिर्माण शुरू किया जा सके।
दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पादों के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम- पीएलआई) के तहत डिजाइन-आधारित विनिर्माण के लिए आवेदकों की पंजीकरण प्रक्रिया 21 जून 2022 को शुरू हुई। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि शुरू में 20 जुलाई 2022 तय की गई थी जिसे 5 अगस्त 2022 तक बढ़ा दिया गया था।
कुछ इच्छुक कंपनियों के अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए, योजना पोर्टल (https://plitelecom.udyamimitra.in) पर आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2022 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।