मेवात में खनन माफिया ने की डम्फर से कुचल कर डीएसपी की हत्या

Font Size

गुरुग्राम :  हरियाणा के नूंह जिला के गाँव पचागावा में माफियाओं ने अवैध खनन को रोकने पहुंचे डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की हत्या कर दी. खनन माफिया ने डी एस पी पर डम्फर चढ़ा दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. डी एस पी को खबर मिली थी कि खनन माफिया  अरावली हिल्स के पास अवैध तरीके से खनन करा रहा है. सूचना मिलते ही डीएसपी सुरेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ खनन वाले इलाके में पहुंचे जहाँ उन्हें कुचल कर म उनकी जान ले ली . इस घटना पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ेगे चाहे इसके लिए हमें आसपास के जिलों में भी फोर्स क्यों ना लगानी पड़े.

बतराया जाता है कि जब वहां पहुंचे तब उनकी नजर पत्थर से लदे एक डंपर पर पड़ी.  उन्होंने उस डंपर को रुकने को कहा लेकिन ड्राइवर भागने लगा. सिंह ने ड्राइवर को रोकने के लिए डंपर का पीछा किया . इस कोशिश में वे द्मफ्र के सामने खड़े हो गए. इस दौरान खनन माफिया  के आदमियों ने उनपर डंपर चढ़ा दिया. सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना मंगलवार सुबह 12 बजे की है.

डीएसपी सुरेंद्र सिंह हिसार जिले के सारंगपुर गांव के रहने वाले थे और फिलहाल कुरुक्षेत्र में अपने परिवार के साथ रह रहे थे. डीएसपी सुरेंद्र सिंह 1994 में हरियाणा पुलिस में सहायक उप-निरीक्षक (Assistant Sub-Inspector) के पद पर भर्ती हुए थे और कुछ महीनों में रिटायर भी होने वाले थे.

डीएस पी की हत्या पर  हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने बेखौफ खनन माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि उन माफियाओं को पकड़ने में जितनी फोर्स लगानी पड़े हम लगाएंगे. हम जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ेगे चाहे इसके लिए हमें आसपास के जिलों में भी फोर्स क्यों ना लगानी पड़े.

वहीं हरियाणा पुलिस ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह के शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि अपराधियों को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

You cannot copy content of this page