गुरुग्राम : एसजीटी यूनिवर्सिटी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षकों एवम् विद्यार्थियों ने योगाभ्यास किया। कार्यक्रम का आयोजन फैकल्टी ऑफ इंडियन मेडीकल सिस्टम ऐंड फैकल्टी ऑफ नेचुरोपैथी एंड यौगिक साइंस द्वारा किया गया। संयुक्त राष्ट्र ने 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया। इस बार 8 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का विषय “मानवता के लिए योग” है।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. राजीव रस्तोगी, डीन प्राकृतिक विज्ञान एवं योगिक विज्ञान द्वारा स्वागत भाषण के साथ की गई, इसके बाद सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इस अवसर पर माननीय वाइस चांसलर, डॉ. ओ.पी. कालरा, प्रो-वीसी, प्रो. डॉ. विकास धवन, प्रो- वीसी, डॉ. विनोद शर्मा, सलाहकार डॉक्टर सुमेर सिंह, छात्र कल्याण विभाग के डीन डॉक्टर विजय शर्मा, विभिन्न फैकल्टी के डीन, टीचिंग एवं नॉन-टीचिंग स्टाफ और छात्र उपस्थित थे।
कार्यक्रम में 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया। योग प्रोटोकॉल सत्र का संचालन श्री रजनीश यादव ने किया। सत्र की शुरुआत अष्टांग योग के संक्षिप्त परिचय के साथ हुई, संयुक्त आराम व्यायाम बताए गए जिसमे, स्ट्रेचिंग व्यायाम, विभिन्न आसनों में योगासन, कपालभाति, प्राणायाम और ध्यान शामिल थे। समापन प्रार्थना और धन्यवाद भाषण के साथ डॉ. प्रसन्ना सावनूर, डीन आयुर्वेद ने सत्र का समापन किया।