गुरुग्राम : न्यूमेट्री एकेडमी गुरुग्राम ने अपने कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ने वाले पांचवी क्लास से 12वीं क्लास तक के बच्चों में मई 2022 के लिए परफॉर्मर ऑफ द मंथ घोषित किया है. इसके लिए मंथली टेस्ट का आयोजन schooltimesindia.com की ओर से किया गया था. मंथली टेस्ट में बेस्ट परफॉर्म करने वाले छात्र -छात्राओं को schooltimesindia.com की ओर से शनिवार को सर्टिफिकेट ऑफ एप्नरिसिएशन प्रदान किया गया. सभी बेस्ट परफॉर्मर स्टूडेंट्स को वरिष्ठ पत्रकार व एडिटर इन चीफ सुभाष चौधरी ने पुरस्कृत किया. इस अवसर पर न्यूमेट्री एकेडमी के निदेशक अभिनव मिश्रा और फैकेल्टी मेंबर अजीत कुमार सहित सभी शिक्षक मौजूद थे. एकेडमी की ओर से लगातार बेहतर परफॉर्मेंस देने वाले स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप योजना भी शुरू करने की घोषणा की गई. यह कार्यक्रम गुरुग्राम के लक्षमण विहार स्थित एकेडमी की मैन ब्रांच में आयोजित किया गया.
8 वीं और 9 वीं क्लास, स्कूल स्टूडेंट्स के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण
इस अवसर पर न्यूमेट्री एकेडमी के स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए schooltimesindia.com के चीफ एडिटर सुभाष चौधरी ने शिक्षा के क्षेत्र में होने वाले बड़े परिवर्तन की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 8 वीं और 9 वीं क्लास, स्कूल स्टूडेंट्स के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण बॉर्डर के समान है. इन दो क्लासेस में जिन बच्चों ने कड़ी मेहनत की और विशेषकर साइंस एवं मैथ पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली उन्हें किसी भी कम्पीटीशन में असफलता का सामना नहीं करना पड़ेगा. उनका कहना था कि यह भविष्य के एजुकेशन की दृष्टि से मुख्य आधार है. इन दो क्लासेस के सब्जेक्ट पर आधारित प्रश्न ही सभी स्तर के टेस्ट में पूछे जाते हैं , चाहे वह एस एस सी, रेलवे , बैंकिंग, मेनेजमेंट हो या फिर उच्च शिक्षा से सम्बंधित परीक्षाएं .
उन्होंने सभी स्टूडेंट्स को बेस्ट परफॉर्मर ऑफ द मंथ बनने के लिए निर्धारित शर्तों पर अक्षरशः अमल करने को प्रेरित किया. उनका कहना था कि एकेडमिक एक्सीलेंस के साथ-साथ शत प्रतिशत अटेंडेंस और व्यवहार कुशल होना बेहद जरूरी है. यह तीनों शर्तें स्टूडेंट्स को सभी प्रकार के प्रोफेशन में बेहतर परफॉर्म करने के लिए हमेशा ध्यान में रखना होगा. उन्होंने सभी बेस्ट परफ़ॉर्मर स्टूडेंट्स को अपनी शुभकामनाएं दी.
नेम करेक्शन या नेम चेंज मौलिक अधिकार
schooltimesindia.com के चीफ एडिटर ने बच्चों को उनके सर्टिफिकेट या मार्क्स सीट में नेम करेक्शन या नेम चेंज के बारे में देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए ऐतिहासिक निर्णय की जानकारी भी दी . उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति का नाम उनका मौलिक अधिकार है. इसे वह किसी भी समय माकूल कारणों से बदल सकता है. इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई को अपनी नई गाइडलाइन जारी करने को भी कहा है. उन्होंने कहा कि कई बार सर्टिफिकेट में स्पेलिंग गलत होने के कारण या नाम गलत होने के कारण बच्चे कई प्रकार की सुविधाएं या फिर कंपटीशन में शामिल होने से वंचित रह जाते हैं. उनका कहना था कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से आया यह निर्णय देश के सभी बच्चों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
बच्चों ने प्रश्न-उत्तर सत्र के दौरान प्रतियोगिता परीक्षाओं सम्बन्धी सवाल भी पूछे
इस अवसर पर सभी बच्चों ने प्रश्न उत्तर सत्र के दौरान कई प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं से संबंधित सवाल भी पूछे. एक बच्चे ने पत्रकारिता से संबंधित कोर्स की जानकारी मांगी तो दूसरे बच्चे ने यूपीएससी की परीक्षा के प्रारूप एवं उनकी संभावनाओं को लेकर सवाल पूछा. इस सत्र में 12वीं क्लास की एक छात्रा ने मैनेजमेंट के क्षेत्र से संबंधित कंपटीशन कैट और चार्टड अकाउंटेंट संबंधी परीक्षाओं की तैयारी पर प्रश्न किया. कई बच्चों ने इंजीनियरिंग और मेडिकल क्षेत्र में एडमिशन के लिए कंपटीशन की तैयारी पर सवाल किए. 10 वीं की एक छात्रा ने क्राइम इन्वेस्टिगेशन के क्षेत्र में जाने की संभावनाओं पर महत्वपूर्ण सवाल किया. वरिष्ठ पत्रकार सुभाष चौधरी ने बच्चों के सभी सवालों के विस्तार से जवाब दिए.
न्यूमेट्री एकेडमी के निदेशक अभिनव मिश्रा ने की स्कॉलरशिप योजना की घोषणा
पुरस्कार वितरण समारोह को न्यूमेट्री एकेडमी गुरुग्राम के निदेशक अभिनव मिश्रा ने भी संबोधित किया. उन्होंने स्टूडेंट्स को प्रत्येक माह आयोजित होने वाले टेस्ट में बेहतर परफॉर्म करने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि बेस्ट परफॉर्मर वही माना जाता है जो एकेडमिक एक्सीलेंस के साथ-साथ अपना शत प्रतिशत अटेंडेंस रखता है और व्यवहार कुशल होता है. उन्होंने कहा कि बेस्ट परफॉर्मर ऑफ द मंथ के लिए ओवरऑल परफॉर्मेंस देखा जाता है. उन्होंने कहा कि मई 2022 के टेस्ट में अच्छा अंक हासिल करने वाले और भी बहुत स्टूडेंट हैं. सभी के बीच में कड़ी प्रतिस्पर्धा रही है. यह प्रतिस्पर्धा लगातार जारी रहनी चाहिए तभी आप जीवन में बड़ा से बड़ा लक्ष्य हासिल कर सकेंगे.
उन्होंने उम्मीद जताई कि schooltimesindia.com की ओर से स्टूडेंट्स को दिए जा रहे सर्टिफिकेट आफ एप्रिशिएसन से सभी क्लासेज के स्टूडेंट्स को अधिक मेहनत करने की प्रेरणा मिलेगी. इस अवसर पर उन्होंने एकेडमी की ओर से निरंतर बेस्ट परफॉर्म करने वाले स्टूडेंट के लिए स्कॉलरशिप योजना भी शुरू करने की घोषणा की. इस घोषणा की सभी छात्र छात्राओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह टेस्ट आयोजित किए जाएंगे जिसके आधार पर बेस्ट परफॉर्मर ऑफ द मंथ सभी क्लासेस में सेलेक्ट कर सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए schooltimesindia.com के साथ न्यूमेट्री एकेडमी गुरुग्राम का करार हुआ है. इससे स्टूडेंट्स के परफोर्मेंस का आकलन निरंतर किया जाना संभव होगा.उन्होंने बताया कि schooltimesindia.com शिक्षा से सम्बन्धी जानकारियां और खबरें प्रकाशित करने वाला प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल है. इससे स्टूडेंट्स को करियरऔर कम्पीटीशन सम्बन्धी सभी आवश्यक सूचनाएं भी मिलती हैं .
जिन स्टूडेंट्स को मिले बेस्ट परफॉर्मर ऑफ द मंथ के सर्टिफिकेट
मई 2022 में बेस्ट परफॉर्मर ऑफ द मंथ के रूप में पांचवीं क्लास के अक्षत रावत, छठी कक्षा से किंशुक चावड़ा, सातवीं कक्षा से आर्यन और देव श्री, आठवीं कक्षा से अंजलि और लविश, नौवीं कक्षा से.आयुष शर्मा और समीर , दसवीं कक्षा से सिद्धांत और परीक्षित जबकि बारहवीं कक्षा से रिधिमा के नाम की घोषणा न्यूमेट्री एकेडमी के निदेशक अभिनव मिश्रा की ओर से की गई. सभी स्टूडेंट्स को schooltimesindia.com की ओर से सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिशिएसन प्रदान किया गया.