गुरूग्राम, 7 जून। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा ट्रैफिक चालान संबंधी मामलों का जल्द निपटारा करने के उद्देश्य से जिला न्यायालय में 15 जून तक हैल्प डैस्क लगाया गया है। इस हैल्प डैस्क पर जाकर लोग अपने ट्रेफिक चालान संबंधी मामलों का निपटारा करवा सकते हैं। यह हैल्प डैस्क प्रातः 10 बजे से लेकर सांय 4 बजे तक लगाया जा रहा है।
इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गुरुग्राम की सचिव ललिता पटवर्धन ने बताया कि पंजाब एवम् हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश तथा हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष ऑगस्टीन जार्ज मसीह व गुरुग्राम के ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन एस पी सिंह के निर्देशानुसार ज़िला में 13 अगस्त को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया । इसी कड़ी में यह हैल्प डैस्क जिला न्यायालय में लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में ट्रैफ़िक चालान के भुगतान के लिए 15 जून तक ट्रैफ़िक पुलिस के सहयोग से एक हेल्प डेस्क लगाई जा रही है। अगर आपके पास ट्रेफिक चालान आया है या सिर्फ एसएमएस मैसेज आया है तो इन दोनो की फोटो कॉपी अपने आईडी प्रूफ तथा गाड़ी से संबंधित सभी दस्तावेजो की मूल प्रति और इनकी फोटो कॉपी लेकर तुरंत जिला न्यायालय परिसर में बने फ्रंट ऑफिस के गेट नंबर-2 के पास लगी ट्रेफिक पुलिस हेल्प लाइन पर पहुंच जाएं और चालान पर लगाए गए दंड का भुगतान करें।
इस बारे में अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गुरुग्राम में हैल्पलाइन नंबर 0124-2221501 पर सम्पर्क किया जा सकता है।