Font Size
- गुरुग्राम, 24 अप्रैल। मंडल रोजगार कार्यालय गुरुग्राम द्वारा आज 25 अप्रैल सोमवार को ऑनलाइन माध्यम से वर्चुअल रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले के बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए रोजगार मेले का आयोजन वर्चुअल तरीके से ऑनलाइन किया जा रहा है ताकि प्रार्थी रोजगार प्राप्त कर सकें।
उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक प्रार्थी सोमवार 25 अप्रैल तक रोजगार विभाग के पोर्टल hrex.gov.in पर अपनी लाॅग इन आईडी का इस्तेमाल करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि रोजगार मेले में करीब 15 कम्पनियों के भाग लेने की सम्भावना है जिसके लिए पॉलिसी बाजार, इंश्योरेंस वेब प्राइवेट लिमटेड, याशी कंसलटिंग, पुखराज हेल्थ केयर,जेबीएम ग्रुप, नवभारत फर्टिलाइजर लिमिटेड, एजिस बीपीओ, फाइव फोर्स सिक्योरिटी लिमिटेड आदि कम्पनियों से सम्पर्क किया जा रहा है । जो इछुक प्रार्थी व नियोजक रोजगार विभाग के पोर्टल hrex.gov.in पर पंजीकृत नहीं है , वह अपना पंजीकरण करवाने उपरान्त इस ऑनलाइन रोजगार मेले में भाग ले सकते है। वहीं रोजगार मेले के संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए लैंडलाइन नंबर 0124-2322030 पर सम्पर्क किया जा सकता है।