– शीतल ने भारत कोकिला लता मंगेशकर के गीत गाकर दी श्रद्धांजलि तो यमन ने अपनी गायकी से लोगों को झूमने पर किया मजबूर
– ‘ऐ मेरे वतन के लोगों ‘ गीत ने उपस्थित दर्शकों की आंखों को किया नम
गुरुग्राम, 16 अप्रैल। शुक्रवार की शाम हो और अगले दिन सुबह उठकर न ही ऑफिस जाने की टेंशन हो, ऐसे में यदि भारत कोकिला लता मंगेशकर और आशा भोसले के मधुर संगीत लाइव सुनने को मिल जाए तो क्या कहना। जी हां, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किए जा रहे सरस मेले में शुक्रवार की शाम बॉलीवुड के मधुर संगीतो से सजी और लोगों ने भी भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज करवाते हुए इसका जमकर लुत्फ उठाया। लोगों ने सरस मेले में आयोजित की गई बॉलीवुड नाइट में पहुंच कर ना केवल अपनी दिन भर की थकान मिटाई बल्कि सुकून व आनंद का भाव लेकर अपने घरों को लौटते नजर आए।
– दिल और दिमाग को सुकून देने वाली शीतल की आवाज ने दर्शकों को बनाया दीवाना
हरियाणा की प्रसिद्ध गायिका शीतल चहल ने जैसे ही सांस्कृतिक संध्या का आगाज ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ गीत से किया तो लोग एकाएक सांस्कृतिक संध्या के पंडाल में खिंचे चले आए और देखते ही देखते पूरा पंडाल दर्शकों से भर गया। दिल और दिमाग को शांति व सुकून देने वाली शीतल की आवाज से लोग इस कदर प्रभावित हुए कि शीतल की गायकी के बाद भी लोग उनके गाने गुनगुनाते नजर आए। सांस्कृतिक संध्या में शीतल ने ‘आओ हुजूर तुमको सितारों में ले चलूं ‘,’जब चली ठंडी हवा’, ‘गैरों पर कर्म अपनों पर सितम ‘ गानो की प्रस्तुति देते हुए उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसी प्रकार, जब शीतल ने ‘ए दिल जरा बता दे गीत गाया’ तो दर्शकों की जोरदार तालियां से पंडाल गूंज उठा।
– ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गीत की प्रस्तुति पर दर्शकों की आंखें हुई नम
सांस्कृतिक संध्या में शीतल ने जब ‘ए मेरे वतन के लोगों’ गीत गाया तो पूरा वातावरण देश भक्ति के रंग से सरोबार हो गया और दर्शकों की आंखों से आंसू छलक पड़े। प्रस्तुति के बाद दर्शकों में जिसे भी मौका मिला शीतल से मिलने को उत्सुक दिखाई दी। बुजुर्गों ने शीतल की गायकी से प्रभावित होकर उनके सिर पर हाथ रखते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया तो बच्चे उन्हें सेल्फी के लिए रिक्वेस्ट करते नजर आए।
– गायकी में कई राज्य व राष्ट्रीय स्तर या अवार्ड जीत चुकी है जींद जिले की शीतल चहल
हरियाणा के जींद जिले से संबंध रखने वाली एमएससी केमिस्ट्री कर चुकी शीतल चहल ने बताया कि उन्हें बचपन से ही गाने का शौक था। वे लता मंगेशकर व आशा भोंसले के गाने सुनना ज्यादा पसंद करती हैं। संगीत उनके जीवन को सुकून देता है इसलिए वे इसी में अपना करियर बनाना चाहती हैं। शीतल ने गायकी में कई राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय अवार्ड जीते हैं।
– यमन शर्मा की गायकी ने दर्शकों में विशेषकर युवाओं का ध्यान खींचा, स्वर लहरियों से मंत्रमुग्ध हुए लोग
इसी प्रकार , सांस्कृतिक संध्या में सुप्रसिद्ध गायक यमन शर्मा ने भी अपनी गायकी से दर्शकों को खासा प्रभावित किया। बॉलीवुड नाइट में यमन ने ‘सजदा तेरा सजदा ‘,’लग जा गले’ और ‘एक प्यार का नगमा है ‘ गीतों की प्रस्तुति देते हुए लोगों को अपना दीवाना बना लिया। यमन शर्मा की गायकी ने दर्शकों में विशेषकर युवाओं को अधिक प्रभावित किया।
– सरस मेले की सांस्कृतिक संध्या में रोजाना जिला प्रशासन नए फ्लेवर के साथ करवा रहा है लोगों का मनोरंजन
सरस मेले में आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या को रोजाना जिला प्रशासन द्वारा एक नए फ्लेवर के साथ मनोरंजक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। कभी हरियाणवी गीत , पॉप म्यूजिक, फोक संगीत, देश के गौरवशाली इतिहास पर आधारित नाट्य प्रस्तुति, रैप तो कभी बॉलीवुड नाइट रोजाना अलग-अलग टीम के साथ जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार 20 अप्रैल तक आयोजित किए जाने वाले सरस मेले में रोजाना दर्शकों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जा रही है ताकि लोग अपने दिन भर की थकावट मिटाते हुए सरस मेले का भरपूर आनंद उठा सकें।