Font Size
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मियों का मंहगाई भत्ता 3% बढ़ाने की घोषणा की है. मंहगाई भत्ता की बढ़ी हुई राशि 1 जनवरी 2022 से लागू होगी. इस संबंध में वित्त विभाग हरियाणा के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी टी वी एस एन प्रसाद ने आज आदेश जारी किया है।
श्री प्रसाद ने अपने आदेश में यह स्पष्ट किया है कि हरियाणा के ऐसे सरकारी कर्मियों को जिन्हें सातवें पे कमीशन के अनुसार वेतन दिया जाता है का महंगाई भत्ता अब 31% से बढ़ाकर 34% कर दिया गया है. यह आदेश 1 जनवरी 2022 से लागू होगा . आदेश में यह भी कहा गया है कि अप्रैल माह की सैलरी बढ़ी हुई राशि के साथ जारी की जाएगी जबकि जनवरी 2022 से मार्च 2022 तक की बकाया राशि मई 2022 की सैलरी के साथ दी जाएगी।