न्यूमेट्री एकेडमी के स्थापना दिवस पर 10 अप्रैल को होगा वार्षिक समारोह एवं अवॉर्ड सेरिमनी 2022 का आयोजन 

Font Size

-समारोह के मुख्य अतिथि स्टारेक्स यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉक्टर एम् एम् गोयल होंगे

-एस जी एस टेक्निक्स प्रा. लि. के कारपोरेट एच आर हेड ओंकारेश्वर मिश्रा एवं वरिष्ठ पत्रकार सुभाष चौधरी होंगे विशिष्ट अतिथि

-पांचवी से 12वीं कक्षा तक के मेधावी स्टूडेंट्स को सर्वोत्तम परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित किया जाएगा

-विद्यार्थियों की ओर से भक्ति संगीत, एकल नृत्य  एवं समूह नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी

 गुरुग्राम : न्यूमेट्री एकेडमी  Numetry Academy  गुरुग्राम की ओर से अपने स्थापना दिवस पर 10 अप्रैल रविवार को वार्षिक समारोह एवं अवॉर्ड सेरिमनी 2022 का आयोजन  किया जाएगा.  इस अवसर पर एकेडमी के पांचवी कक्षा से 12वीं कक्षा तक के मेधावी छात्र छात्राओं को सर्वोत्तम परफॉर्मेंस के लिए पुरस्कृत किया जाएगा. वैश्य धर्मशाला, सेक्टर 4, गुरुग्राम में आयोजित होने वाले इस भव्य समारोह के दौरान एकेडमी के विद्यार्थियों की ओर से भक्ति संगीत, एकल नृत्य  एवं समूह नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी. इस विशेष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्टारेक्स यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर एवं नीडोनामिक्स  स्कूल ऑफ थॉट के संस्थापक, प्रोफेसर डॉक्टर एम् एम् गोयल होंगे. समारोह के विशिष्ट अतिथि के तौर पर इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया की प्रतिष्ठित कंपनी एस जी एस टेक्निक्स प्राइवेट लिमिटेड के कारपोरेट एच आर हेड ओंकारेश्वर मिश्रा एवं www. thepublicworld.com नेशनल न्यूज पोर्टल  के चीफ एडिटर सुभाष चौधरी होंगे. आयोजन में बड़ी संख्या में एकेडमी के विद्यार्थी एवं अभिभावक के साथ-साथ  समाज के प्रमुख लोग भी उपस्थित रहेंगे.

 

न्यूमेट्री एकेडमी के स्थापना दिवस पर 10 अप्रैल को होगा वार्षिक समारोह एवं अवॉर्ड सेरिमनी 2022 का आयोजन  2
                  Prof Dr. M M Goel

यह जानकारी न्यूमेट्री एकेडमी  Numetry Academy के  डायरेक्टर अभिनव आनंद ने दी.  उन्होंने बताया कि उनकी एकेडमी की स्थापना  वर्ष 2019 में रामनवमी के शुभ अवसर पर की गई थी. लगभग 4 वर्षों की शैक्षणिक यात्रा में एकेडमी ने शिक्षण के क्षेत्र में बेहतरीन परफॉर्मेंस का प्रदर्शन किया है. उनके अनुसार न्यूमेट्री एकेडमी  Numetry Academy  में कक्षा पांचवी से लेकर 12वीं तक के स्टूडेंट को कोचिंग दी जाती है. यहां बच्चों के एकेडमिक सिलेबस के साथ-साथ  सर्वांगीण विकास पर फोकस किया जाता है.  उनका कहना है कि वर्तमान में एकेडमी की दो शाखाएं सफलतापूर्वक चल रही हैं जिसे आने वाले सत्र में और विस्तार देने की योजना है. स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिवर्ष अलग-अलग कक्षाओं में सर्वोत्तम अंक हासिल करने वाले बच्चों को एकेडमी की ओर से पुरस्कृत किया जाता है .

 

न्यूमेट्री एकेडमी के स्थापना दिवस पर 10 अप्रैल को होगा वार्षिक समारोह एवं अवॉर्ड सेरिमनी 2022 का आयोजन  3
                     Onkareshwar Mishra

श्री आनंद ने बताया कि इस बार एकेडमी के स्थापना दिवस पर रामनवमी के शुभ अवसर पर रविवार 10 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे वार्षिक समारोह एवं अवॉर्ड सेरिमनी 2022 का आयोजन किया जा रहा है.  इस अवसर पर अलग-अलग कक्षाओं के 15 स्टूडेंट्स को उनके बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए साथ ही एकेडमी के अनुशासित स्टूडेंट को भी सम्मानित किया जाएगा.  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा जगत एवं  मशहूर आर्थिक विशेषज्ञ  प्रोफेसर डॉक्टर एम एम गोयल को आमंत्रित किया गया है.  श्री गोयल वर्तमान में स्टारेक्स यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर एवं नीडोनामिक्स स्कूल ऑफ थॉट के संस्थापक हैं. समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर एस जी एस प्राइवेट लिमिटेड के  कारपोरेट एच आर हेड, ओंकारेश्वर मिश्रा एवं वरिष्ठ पत्रकार सुभाष चौधरी की भी उपस्थिति रहेगी.

न्यूमेट्री एकेडमी के स्थापना दिवस पर 10 अप्रैल को होगा वार्षिक समारोह एवं अवॉर्ड सेरिमनी 2022 का आयोजन  4
Suvash Choudhary

उन्होंने बताया कि शिक्षा जगत , उद्योग जगत एवं मीडिया के क्षेत्र की अनुभवी शख्सियतों की उपस्थिति से एकेडमी के बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा. बच्चों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए यह एक महत्वपूर्ण प्लेटफोर्म होगा. उनसे बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने का मार्गदर्शन मिलेगा . उन्होंने उम्मीद जताई कि स्टूडेंटस के अभिभावकों के लिए भी यह कार्यक्रम बेहद अनुभवगम्य रहेगा.  

 

न्यूमेट्री एकेडमी के स्थापना दिवस पर 10 अप्रैल को होगा वार्षिक समारोह एवं अवॉर्ड सेरिमनी 2022 का आयोजन  5
                          Abhinav Anand

अभिनव आनंद के अनुसार कार्यक्रम  को भव्य बनाने के लिए सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे. इसमें  एकेडमी के बच्चे एकल एवं समूह नृत्य की प्रस्तुति देंगे. उन्होंने सभी स्टूडेंट एवं अभिभावकों को इस कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया है. कार्यक्रम को सफल बनाने की दृष्टि से एकेडमी के शिक्षक एवं स्टूडेंट पिछले एक सप्ताह से तैयारी में जुटे हुए हैं. 

You cannot copy content of this page