गुरूग्राम : देशभक्त संगठनों से जुङे विभिन्न कार्यकर्ताओं ने आज अखिल भारतीय हिन्दू क्रान्ति दल के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में हवन पूजन और प्रसाद वितरण किया कर नव संवत्सर 2079 का स्वागत किया।
भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत्सर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 2079 कलयुग का 5124 वां वर्ष शनिवार 2 अप्रैल 2022 प्रातः 8:30 बजे हनुमान मन्दिर प्रांगण अतुल कटारिया चौक माता मन्दिर रोङ, गुरूग्राम (कैम्प कार्यालय अखिल भारतीय हिन्दू क्रान्ति दल हरियाणा) पर हवन पूजन और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. पण्डित विनोद शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चार कर हवन पूजन कराया गया।
आयोजन का संचालन संस्था के प्रान्तीय अध्यक्ष चेतन शर्मा द्वारा किया गया और आयोजन में मुख्य रूप से संस्था के राष्ट्रीय प्रभारी राजीव मित्तल , वरिष्ठ अधिवक्ता और जिला बार संघ के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण भारद्वाज , नरेन्द्र चौहान, प्रवीण हिन्दूस्तानी, भाजपा नेत्री और समाजसेविका संतोष कुमारी, लक्ष्मीकान्त व्यास, ब्रजेश सिंह, मनजीत कटारिया, राव अजीत सिंह, अमित गुप्ता , सचिन मित्तल, वंश मित्तल, सोनू मिस्त्री , भूदेव सिंह, अर्पित सिन्हा , राजेश अवस्थी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे.