चंडीगढ़। चंडीगढ़ के मेहरचंद महाजन डी ए वी कालेज फॉर वूमेन के शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार प्रातः चंडीगढ़ के पूर्व सांसद सत्यपाल जैन से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की. उन्होंने श्री जैन से मिलाकर चंडीगढ़ में सेंट्रल सिविल सर्विस रूल लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार जताया
प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ के इन कर्मचारियों की मांग को निरंतर उठाते रहने तथा उनका भरपूर समर्थन करने के लिए सत्यपाल जैन का भी धन्यवाद किया. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कॉलेज की प्रिंसिपल निशा भार्गव एवं डीएवी कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी के वरिष्ठ सदस्य हंसराज गंधार ने किया. प्रतिनिधिमंडल में टीचर एवं नॉन टीचिंग कर्मचारी भी शामिल थे. श्री जैन ने उन्हें विश्वास दिलाया कि उनकी भावनाएं प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह तक पहुंचा देंगे . श्री जैन ने विश्वास दिलाया कि नरेंद्र मोदी सरकार जनता की भलाई के लिए दृढ संकल्प है तथा भविष्य में भी ऐसे कदम उठाती रहेगी.