-आशीर्वाद मैरिज होम में आयोजित हुआ कार्यक्रम
-जुरहरा पत्रकार परिषद के सदस्यों ने लिया कार्यक्रम में भाग
जुरहरा, भरतपुर रेखचन्द्र भारद्वाज : बुधवार को लठावन प्रेस क्लब समिति डीग का होली मिलन व सम्मान समारोह संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल के मुख्य आतिथ्य, लोहागढ़ प्रेस क्लब जिलाध्यक्ष उमेश लवानिया के विशिष्ट आतिथ्य व चेयरमैन डीग निरंजनलाल टकसालिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें बृज माधुरी कला केंद्र डीग के कलाकारों के द्वारा मयूर नृत्य, फूलों की होली एवं होली के रसियों पर विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई साथ ही कार्यक्रम में मौजूद बाल कवियों ने भी कविताओं के माध्यम से अपनी प्रस्तुतियां दी। होली मिलन कार्यक्रम के तहत लठावन प्रेस क्लब डीग की ओर से विभिन्न स्थानों से आए पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जुरहरा पत्रकार परिषद की ओर से विपिन कुमार जैन, रेखचन्द्र भारद्वाज तथा अखिल वशिष्ठ ने भाग लिया। जिनका लठावन प्रेस क्लब डीग की ओर से सम्मान किया गया।