सुखराली स्थित कम्युनिटी सेंटर में 7 व 8 मार्च को लगाया जाएगा परिवार उत्थान मेला

Font Size

– नगर निगम गुरुग्राम के चिन्हित बीपीएल परिवारों को किया गया है आमंत्रित

गुरुग्राम, 06 मार्च। गुरुग्राम जिला के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किए जा रहे दूसरे चरण के मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले के क्रम में यह मेला 7 व 8 मार्च को सुखराली स्थित कम्युनिटी सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। मेले में नगर निगम गुरुग्राम से संबंध रखने वाले चिन्हित बीपीएल परिवारों को आमंत्रित किया गया है।

अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले जरूरतमंदों व आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में मील का पत्थर साबित होंगे। मेले की व्यवस्थाओं और रजिस्ट्रेशन को लेकर सभी विभागों को खास निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति को स्वरोजगार देने व उनकी आर्थिक उन्नति के उद्देश्य से शहरी परिवारों के लिए आज सुखराली स्थित कम्युनिटी सेंटर में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का आयोजन किया जा रहा है।

-लगाई जाएंगी हेल्प डेस्क

श्री मीणा ने बताया कि रोजगार मेले में पहुंचने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। उनकी सुविधा के लिए मेले में हेल्प डेस्क बनाई गई हैं। यहां पहुंचकर लाभार्थी अपने सुविधा अनुसार योजनाओं की जानकारी ले सकेंगे।

You cannot copy content of this page