Font Size
जुरहरा, भरतपुर रेखचन्द्र भारद्वाज: शनिवार को जयपुर डिस्कॉम जुरहरा की टीम के द्वारा बिलों की राशि बकाया होने चलते तीन गांवों से तीन ट्रांसफार्मर उतार कर विद्युत सप्लाई काट दी गई।
जे.ई.एन. जुरहरा जीतेश मीना ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम नंदेरा, सतवास व नगला बादीपुर में उपभोक्ताओं पर करीब 3.08 लाख रुपए की विद्युत बिल राशि बकाया होने पर तीनों गांव से एक-एक ट्रांसफार्मर उतार कर विद्युत सप्लाई काट दी गई।
इस कार्यवाही के दौरान विभाग की टीम में कनिष्ठ अभियंता जीतेश मीना, कर्मचारी बली प्रसाद, नरेश, कपिल, गोविंद, भगवानदास व राजेश मौजूद रहे।