वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाराणसी में यूक्रेन से लौटे कुछ छात्र व छात्राओं से मुलाकात की है. भारत वापस लौटे छात्रों ने पीएम से यूक्रेन में उत्पन्न परिस्थितियों के बारे में अपने अनुभव साझा किए . पीएम से मिलने वाले यह छात्र वाराणसी सहित उत्तर प्रदेश के अन्य जिले से थे.
यूक्रेन और रूस के बीच हो रहे भीषण युद्ध में बड़ी संख्या में भारतीय स्टूडेंट्स यूक्रेन में फंसे हुए हैं. वहां मेडीकल व अन्य क्षेत्रों में पढ़ाई कर रहे लगभग 60 हजार स्टूडेंट्स फंसे हुए थे जिन्हें निकालने का काम जारी है. पीएम मोदी ने ऑपरेशन गंगा शुरू किया है.
भारत सरकार ने यह दोहराया है कि सरकार वहां फंसे अपने छात्रों और नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. यूक्रेन के पड़ोसी देशों से बातचीत कर सभी भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने का काम तेजी से चल रहा है . भीषण युद्ध के कारण यूक्रेन में फंसे स्टूडेंट्स को वहां से बाहर आने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है .