चंडीगढ़ : यूक्रेन से भारत लौट रहे छात्रों की मदद के लिए हरियाणा सरकार द्वारा मुंबई एयरपोर्ट पर स्थापित किए गए हेल्प डेस्क ने आज हरियाणा के 9 छात्रों को रिसीव किया है । हेल्प डेस्क ने सभी को 1,000 रुपए कैश तथा हरियाणा सरकार की ओर से दिल्ली तक की एयर टिकट मुहैया करवाई है।
यह जानकारी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्विटर के माध्यम से दी है. उन्होंने बताया है कि आज मुंबई पहुंचे छात्रों में अंबाला के वैभव, रोहतक के जतिन, फरीदाबाद के विपुल शर्मा, रोहतक की ईशा, हिसार के हिमांशु, गुरुग्राम के मीराज अहमद, महेंद्रगढ़ के अजय कुमार शर्मा, फतेहाबाद की गरीमा अरोड़ा और सुमन अरोड़ा शामिल हैं। हेल्प डेस्क से मिली जानकारी के मुताबिक सभी छात्र सकुशल हैं।
इससे पूर्व मंगलवार को भी हरियाणा के कई छात्र व छात्राएं यूक्रेन से भारत लौटे हैं . पानीपत शहर की लतीफ गार्डन कालोनी निवासी यूक्रेन में टर्नओपिल में एमबीबीएस की छात्रा पुनीता ख़रब मंगलवार को घर पहुंची . पुनीता ने बताया कि तिरंगे लगी गाड़ी को नहीं रोक रहे यूक्रेन और रूस के सैनिक.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को कहा था कि यूक्रेन में फंसे नागरिकों के लिए हरियाणा में एक कंट्रोल रूम बनाया है और अब तक हरियाणा के 700 लोगों से संपर्क हो चुका है। उन्होंने बताया कि यह कंट्रोल रूम 8 दिन से चालू हैं।