नई दिल्ली : केन्द्रीय इस्पात मंत्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने केआईओसीएल टाउनशिप में आवासीय परिसर की आधारशिला रखने के लिए आज मंगलुरु का दौरा किया। इस टाउनशिप में एक गेस्ट हाउस, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सामुदायिक हॉल, खेल का मैदान और फिटनेस पार्क है। फ्लैटों का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद इस टाउनशिप में रहने वाले कर्मचारियों को इनका लाभ मिलेगा।
इस टाउनशिप में उपलब्ध आवास (क्वार्टर) 30 साल से भी अधिक पुराने थे और उनमें रखरखाव संबंधी कई समस्याएं थीं। इसे ध्यान में रखते हुए, प्रबंधन ने एक आवासीय भवन बनाने की योजना बनाई है जिसमें 60 फ्लैट होंगे और इसमें चरणबद्ध तरीके से नए ब्लॉक जोड़े जाएंगे।
इस अवसर पर इस्पात मंत्रालय के अधिकारी; श्री टी समीनाथन, सीएमडी; श्री एस.के. गोराई, निदेशक (एफ); श्री केवी भास्कर रेड्डी, निदेशक (पीएंडपी); केआईओसीएल के वरिष्ठ अधिकारी और टाउनशिप के निवासी उपस्थित थे।