-वार्ड सँख्या 16 से समाजसेवी विशाल कटारिया विक्की की ख़ास पहल
– रक्तदान शिविर के आयोजन में सामान्य अस्पताल सेक्टर 10 की मेडिकल टीम का मिला सहयोग
-मदनपुरी स्तिथ कोट छुट्टा पंचायत धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन
-रक्तदाताओं को हरियाणा राज्य रक्त संचरण परिषद ने प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया
गुरुग्राम : पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों की शहादत पर गुरूग्राम मदनपुरी स्तिथ कोट छुट्टा पंचायत धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस रक्तदान शिविर का आयोजन गुरूग्राम गांव से समाजसेवी विशाल कटारिया विक्की ने सामान्य अस्पताल सेक्टर 10 गुरूग्राम के सहयोग से किया।
पुलवामा हमले के शहीदों की याद में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को हरियाणा सरकार द्वारा संचालित हरियाणा राज्य रक्त संचरण परिषद ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर में 87 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में सर्वप्रथम सभी प्रतिष्ठित लोगों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 4 वर्ष पूर्व 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में शहीद सभी सैनिकों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की । इसके बाद गुरूग्राम मदनपुरी स्तिथ कोट छुट्टा धर्मशाला में रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इसकी शुरुआत गुरूग्राम गांव से समाजसेवी विशाल कटारिया विक्की एंव सिविल डिफेंस के डिप्टी चीफ जे.पी. राघव ने शहीदों के चित्र के समक्ष कैंडल जलाकर व पुष्प अर्पित कर किया।
रक्तदान शिविर एंव सामान्य अस्पताल की ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ प्रियंका गोस्वामी के प्रबंधन में यह रक्तदान संम्पन हुआ। सामान्य अस्पताल से डॉ प्रियंका गोस्वामी के साथ सहयोगी डॉ इंटर्न अरुण, डॉ इंदु झा, लैब टेक्नीशियन कपिल, टेक्निकल सुपरवाइजर अंजना, स्टाफ नर्स सुलक्षणा, मोनिका, निशा, सुनील आदि टीम ने अनुशासन, कोविड आपदा प्रबंधन के दिशानिर्देश नियमों की सतर्कता से रक्तदान करवाया। समाजसेवी विशाल कटारिया निरन्तर समाजकल्याण में योगदान देते रहते हैं। उन्होंने बताया कि ” मुझे मेरे मित्र सहयोगियों का बहुत साथ मिला। इसी तरह शहीदों की याद में रक्तदान शिविर आयोजित करते रहेंगे।”
सिविल डिफेंस के डिप्टी चीफ जे.पी. राघव व कंपनी सेक्रेटरी सुकेश सैनी डिवीजन वार्डन ने बताया कि कल देर शाम हमें सूचना मिली कि समाजसेवी विशाल पुलवामा हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए रक्तदान शिविर आयोजित कर रहे हैं। हमने तुरंत सामान्य अस्पताल से सम्पर्क किया और रक्तदान शिविर लगाया। उन्होंने बताया कि लगभग 100 यूनिट रक्तदान करवाने का लक्ष्य था जो कि अल्प अवधि सूचना के कारण 87 यूनिट ही रहा।
इस दौरान रक्तदान शिविर के सहयोगी कार्यकर्ताओं रविन्द्र कटारिया, तरुण कौशिक, कमलजीत कटारिया, डॉ जितेंद्र कटारिया, यशपाल दलाल, सतपाल ठाकरान, उमेश भाटी, किशन वर्मा, चेतानन्द बाढ़सा, लक्ष्य खुराना, मनीष सैनी, हर्ष खुराना, सचिन वर्मा, सनी कांत, मोहित मेहता, सम्राट चौहान, संदीप लकेसर, अनिल चौहान, मिथुन भाटी, मोहन मुंडाखेड़ा, विक्की चौधरी, राहुल कटारिया, पुनीत भाटी, जोगिंदर किन्ना, लोकेश पहलवान, हर्षित विकास शर्मा आदि ने रक्तदान कर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।