केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेन्द्र यादव ने ई एस आई सी डैशबोर्ड और कैथ लैब का किया उद्धघाटन

Font Size

-गुरूग्राम-कर्मचारी राज्य बीमा कॉर्पोरेशन का कार्यक्रम में पहुंचे केन्द्रीय मंत्री 
-कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों को किया सम्मानित
– कर्मचारियों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं
-बेहतर सुविधा और स्वास्थ्य सेवाओं पर किया जा रहा है मंथन

-ईएसआईसी के कई अस्पतालों का जल्द होगा निर्माण : भूपेन्द्र यादव 

गुरुग्राम :  गुरुग्राम के सेक्टर 44 में आयोजित कर्मचारी राज्य बीमा कॉरपोरेशन की 187 वी बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय श्रम एवं रोजगार व पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने शिरकत की. इस बैठक में कर्मचारियों के बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने पर चर्चा कीगई । केन्द्रीय मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों को सम्मानित किया. उन्होंने डैशबोर्ड और कैथ लैब का उद्धघाटन भी किया जिसके माध्यम से श्रमिकों को स्वास्थ्य सेवा हासिल करने में आसानी होगी और अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं की आवश्यक जानकारियाँ मिल सकेंगी .

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए यह भी कहा कि मानेसर और बावल जो औद्योगिक क्षेत्र हैं वहां जल्द ही कर्मचारी राज्य बीमा कॉरपोरेशन के अस्पताल बनकर तैयार हो जाएंगे । इसके बाद कर्मचारियों को अपने इलाज के लिए काफी सुविधा हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा कॉरपोरेशन के अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को अच्छा वेतन दिया जा सके इस पर भी विचार किया जा रहा है क्योंकि अस्पतालों में अच्छे डॉक्टर होंगे तो इलाज भी बेहतर मिल पाएगा। हरियाणा सरकार की तर्ज पर ट्रांसफर पॉलिसी को भी लाया जाएगा जिससे कॉरपोरेशन में काम करने वाले सभी अधिकारी व कर्मचारियों को उसका फायदा मिल सके।

उल्लेखनीय है कि कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कर्मचारी राज्य बीमा कॉरपोरेशन की तरफ से लगातार मंथन किया जा रहा है.  ईएसआईसी के अस्पताल के माध्यम से अत्याधुनिक उपकरणों के साथ-साथ कर्मचारियों को बेहतर और सुविधाजनक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने की कोशिश कि जा रही है।

इसी कड़ी में आज केंद्रीय रोजगार, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. उन्होंने तमाम उद्योगपतियों, ट्रेड यूनियन व विभाग के अधिकारियों के साथ भी चर्चा की.  केन्द्रीय मंत्री ने कर्मचारियों को विश्वास दिलाया कि आने वाले दिनों में कर्मचारी राज्य बीमा कॉरपोरेशन के तमाम अस्पतालों में बेहतर सुविधा मिलेगी. यही नहीं इसी कड़ी में कुछ नए अस्पतालों का भी निर्माण किया जा रहा है जो बड़े स्तर पर होगा। फरीदाबाद में स्थित कर्मचारी राज्य बीमा कॉरपोरेशन के अस्पताल में कैथ लैब की भी आज शुरुआत की गई जबकि लाइव डैशबोर्ड का शुभारंभ  भी किया गया।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने पैरा ओलंपिक में विजेता भाविना पटेल व अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

उद्योगपतियों ने भी इस बात की सराहना की कि कर्मचारी राज्य बीमा कॉर्पोरेशन की तरफ से जो बेहतरी के काम किए जा रहे हैं उससे काफी कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। अभी तक कर्मचारी राज्य बीमा कॉरपोरेशन के अस्पतालों में हृदय रोग का इलाज नहीं हुआ करता था लेकिन अब कैथ लैब जैसी सुविधा होने के बाद कर्मचारियों को इसका भी फायदा मिलेगा और बेहतर इलाज मिल पाएगा।

You cannot copy content of this page