गुडग़ांव, 3 फरवरी : पड़ोसी प्रदेश राजस्थान के सीकर जिले स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर की प्रबंधन कमेटी श्रीश्याम मंदिर कमेटी द्वारा आवश्यक शर्तों के साथ वीरवार से श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिया गया है। खाटू श्याम की राजस्थान में ही नहीं, अपितु हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तरप्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में भी बड़ी मान्यता है।
प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचते रहे हैं, लेकिन कोरोना महामारी के कारण मंदिर कमेटी ने गत माह मंदिर के कपाट बंद कर दिए थे। मंदिर कमेटी के शंभू सिंह का कहना है कि बिना मास्क के किसी भी श्रद्धालु को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। हालांकि दर्शन प्रक्रिया ऑनलाईन पंजीकरण के माध्यम से भी कराई जा रही है।
प्रतिदिन प्रात: 6 बजे से एक बजे तक और सायं 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक श्रद्धालु सीमित संख्या में दर्शन कर सकेंगे। उनका कहना है कि बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट 72 घंटे की समयावधि तक की साथ लेकर आना अनिवार्य होगा। दर्शन कतार में लगने से पूर्व पंजीकरण निरीक्षण केंद्र पर दर्शन पंजीकरण दस्तावेज के साथ-साथ आधार कार्ड एवं कोविड टीकाकरण के डबल डोज का प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा। इसके बिना दर्शन नहीं हो पाएंगे।
सामाजिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखना होगा। श्रद्धालु मंदिर में प्रसाद, फूल माला, नारियल, ध्वजा लेकर नहीं आ सकेंगे। उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि मंदिर कमेटी को सहयोग करें, ताकि कोरोना के प्रकोप से बचाव करते हुए श्रद्धालु आसानी से खाटू श्याम के दर्शन कर सकें।