सभी वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक ग्रंथ भगवत गीता भेंट कर सम्मानित किया गया
गुरुग्राम : 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुग्राम के सेक्टर 5 स्थित सामुदायिक भवन में आरडब्लूए सेक्टर 3, 5 और 6 की ओर से भव्य गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सूरज नागरथ एवं धर्मेंद्र शर्मा डायरेक्टर जीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 5 ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। सेक्टर के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी। बच्चों के लिए डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया।
सेक्टर 3, 5 एवं 6 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट दिनेश वशिष्ठ ने बताया कि आजादी के 75 वें वर्ष में अमृत महोत्सव हम सबके लिए खास है. आज आरडब्ल्यूए की ओर से सेक्टर के सभी वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में 73 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया और राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर बुजुर्गों को सम्मानित भी किया गया।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं डांस प्रतियोगिता का रंगारंग आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में सेक्टर में रहने वाले बच्चों ने डांस एवं ड्राइंग कंपटीशन में भाग लिया. सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस खास मौके पर मुख्य अतिथि धर्मेंद्र शर्मा डायरेक्टर जीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 5 की ओर से सभी वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक ग्रंथ भगवत गीता भेंट कर सम्मानित किया गया. सभी बुजुर्गों ने श्री शर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान श्री गणेश सुधार समिति सेक्टर 6 के प्रेसिडेंट, राहुल शर्मा ने सफाई सुपरवाइजर मंजू देवी को उनकी कर्तव्यनिष्ठा के लिए सम्मानित किया।
गणतंत्र दिवस समारोह में आरडब्ल्यूए के महासचिव गोविंद सलूजा, श्रीराम मंदिर सेक्टर 5 के चेयरमैन पवन सपरा, जय दयाल कुमार, रोहतास अग्रवाल, राजेंद्र मदान, पुष्कर राज शर्मा, राजेंद्र अरोड़ा, इंद्रजीत मेहता एवं सेक्टर के दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.