-इम्युनिटी बरकरार रखने के लिए तय समय सीमा में लगवाए वैक्सीन की दूसरी डोज़
गुरुग्राम, 19 दिसंबर। देश में कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट के कुछ चुनींदा मामले आने के बाद विशेषज्ञों द्वारा इसे आशांकित तीसरी लहर से जोड़कर देखा जा रहा है। नए वैरिएंट की दस्तक के साथ ही गुरुग्राम जिला प्रशासन ने लोगों को एतिहात बरतने के निर्देश देने के साथ ही वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवाने की अपील भी की है।
जिला उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने बताया कि ऐसा देखने में आ रहा है कि जिला में कुछ नागरिक पहली डोज़ लगवाने के बाद दूसरी डोज़ के लिए ज्यादा उत्साहित या इच्छुक नहीं है। वैक्सीन की एक डोज लेकर संक्रमण से सुरक्षित होने की सोच हमारी बड़ी भूल साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि कोरोना से जारी जंग को मजबूत इम्युनिटी से ही जीता जा सकता है। जिसमे वैक्सीन सबसे मजबूत हथियार है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन की पहली डोज़ को लेकर लोगों में जारी झिझक अब भी सबसे बड़ा खतरा बनी हुई है।
गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव ने बताया कि जिलावासियों के सकारात्मक सहयोग व स्वास्थ्य विभाग की टीम की अथक मेहनत से आज गुरुग्राम में यह महामारी नियंत्रण की स्थिति में है। पूरे जिले में इससे प्रभावित लोगों की संख्या 97 के करीब है जोकि अभी होम आइसोलेट है। उन्होंने बताया कि कोरोना मुक्ति के इस पूरे संयुक्त कार्यक्रम में टीकाकरण अभियान का विशेष योगदान रहा है। लेकिन ऐसा देखने में आ रहा है कि जिला में काफी संख्या में लोग निर्धारित समय सीमा में अपनी दूसरी डोज़ नही लगवा रहे।
डॉ यादव ने बताया कि कोविड पोर्टल के अनुसार 18 दिसंबर को जिला में ऐसे लोगों की संख्या 55 हजार के करीब है जिनकी दूसरी डोज़ ड्यू है। उन्होंने बताया कि कोरोना रोधी वैक्सीन हमारी इम्युनिटी को बढ़ाने में पूरी तरह से कारगर है लेकिन इसके लिए जरूरी है कि हम इसकी दूसरी डोज़ निर्धारित अवधि के दौरान जरूर लगवा लें।
जिला में टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी एवं उप सिविल सर्जन डॉ एम.पी सिंह ने बताया कि कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला टीका लगने के बाद दूसरे टीके के लिए 84 से 112 दिन की समय सीमा निर्धारित की गई है।
वहीं कॉवैक्सीन के लिए यह समय सीमा 28 से 42 दिन के बीच रखी गयी है। उन्होंने बताया कि जो नागरिक उपरोक्त तय समय सीमा में अपनी दूसरी डोज़ नही लगवा रहे, वे कोरोना संक्रमण के कुचक्र को तोड़ने के लिए किए जा रहे सभी प्रयासों को प्रभावित करने के साथ ही अपने स्वास्थ्य के प्रति भी लापरवाही बरत रहे हैं।
जिला उपायुक्त डॉ यश गर्ग में जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि जिला के सभी नागरिक निर्धारित समय सीमा में अपनी दूसरी डोज़ अवश्य लगवा लें। उन्होंने कहा की हम सभी की जागरुकता व संयुक्त प्रयासों से ही इस महामारी को हराया जा सकता है।