गुरुग्राम से खाटूश्याम के बीच बस सेवा पुनः शुरू : महाप्रबंधक कुलबीर सिंह ढाका ने दिखाई हरी झंडी

Font Size

– गुरुग्राम से प्रातः 5.30  जबकि खाटूश्याम से दोपहर 3.30 बजे है चलने का समय

गुरुग्राम,18 दिसंबर। कोरोना महामारी के दौरान गुरुग्राम से खाटूश्याम रूट पर बंद की गई बस सेवा को रोडवेज विभाग ने आज पुनः शुरू किया है। हरियाणा राज्य परिवहन डिपो गुरूग्राम के महाप्रबंधक कुलबीर सिंह ढाका ने श्रद्धालुओं से भरी बस को आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लंबी दूरी की ये बस सेवाएं कोरोना महामारी की दूसरी लहर के समय लगे लॉकडाउन के चलते लंबे समय बंद थी।

श्री ढाका ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान परिवहन विभाग ने लॉकडाउन की गाइडलाइन्स के चलते लंबी दूरी के रूटों की बस सेवाएं बंद कर दी थी, लेकिन अब सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइंस व पड़ोसी राज्यों से सहमति मिलने के उपरांत विभिन्न रूटों पर चरणबद्ध तरीके से सभी रूटों की बस सेवाओं पुनः बहाल किया जा रहा है। इसी क्रम में आज गुरुग्राम से खाटूश्याम रूट के बीच चलने वाली बस सेवा को पुनः शुरू किया गया है।

बस की समयसारिणी की जानकारी देते हुए श्री ढाका ने कहा कि गुरुग्राम से प्रातः 5.30 बजे चलने वाली यह बस दोपहर 12.30 बजे खाटूश्याम पहुंचेगी व उसी दिन दोपहर 3.30 खाटूश्याम से गुरुग्राम के लिए वापसी करेगी। गुरुग्राम से खाटूश्याम रूट के बीच ₹280 किराया निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार की अनुमति मिलने के बाद अन्य रूटों पर भी बस सेवाओं को जल्द ही बहाल किया जाएगा।

हरियाणा राज्य परिवहन डिपो गुरूग्राम में बसों के संचालन का कार्य देख रहे इंस्पेक्टर राजबीर सिंह ने बताया गुरुग्राम बस अड्डे से चलने वाली बसें अपने निर्धारित गंतव्य स्थान पर ही जाकर रुकेंगी। इस दौरान रास्ते मे पड़ने वाले किसी भी बस अड्डे पर नए यात्रियों को चढ़ने को अनुमति नही होगी। उन्होंने बताया कि कोविड अनुकूल व्यवहार की पालना के साथ यह बस सेवा शुरू की गई है। बस में यात्रियों को केवल उपलब्ध सीटों पर बैठकर ही यात्रा करने की अनुमति होगी। प्रवेश से पहले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। हर यात्री के लिए मास्क पहनना जरूरी होगा। बिना मास्क पहने यात्री को बस में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

You cannot copy content of this page