आर्यन खान
नई दिल्ली : आर्यन खान ड्रग्स छापेमारी मामले में आज नया मोड़ सामने आया. खबर है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने विवादित मामले की जांच का नेतृत्व कर रहे एनसीबी मुंबई के जोनल अधिकारी समीर वानखेड़े को जांच से हटा दिया है. आर्यन खान ड्रग्स मामले में एक गवाह ने समीर वानखेडे़ पर 8 करोड़ रुपये की रिश्वत का आरोप लगाया है. इसके साथ ही महारष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मालिक ने भो उन पर कई आरोप लगाये हैं. वानखेड़े को हटाए जाने के बाद उक्मात मले की जांच अब वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संजय सिंह को सौंपी गई है.
उक्त मामले की जांच से समीर वानखेड़े को हटाए जाने के तुरंत बाद एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने भी अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर के माध्यम से जारी की है. नवाब मलिक ने ट्वीट किया कि आर्यन खान केस समेत 5 मामलों से समीर वानखेड़े को हटाया गया.
उन्होंने कहा है कि कुल 26 मामले हैं जिनकी जांच करने की जरूरत है. ये तो बस शुरुआत है… इस सिस्टम को साफ करने के लिए अभी बहुत कुछ करना है और हम करेंगे