Font Size
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 नवंबर 2021 को ग्लासगो में सीओपी26 की पृष्ठभूमि में इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट से मुलाकात की। यह दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच पहली मुलाकात थी।
दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सामरिक साझेदारी की समीक्षा की और विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। वे विशेष रूप से उच्च-प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग और बढ़ाने पर सहमत हुए।
अगले साल भारत और इजरायल के बीच पूर्ण राजनयिक संबंधों की स्थापना के 30 साल होंगे, इस बात का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने पीएम बेनेट को भारत आने का निमंत्रण भी दिया।