मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व संशोधन के लिए शुरू हुआ विशेष मासिक अभियान

Font Size

– 30 नवम्बर तक आवेदन करने वाले नए मतदाताओं का नाम जनवरी में प्रकाशित होने वाली सूची में दर्शाया जाएगा

गुरुग्राम, 01 नवंबर। गुरुग्राम जिला में नए मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने व पुराने मतदाता की आपत्तियों व दावों के अनुरूप संशोधन के लिए आज से 30 नवंबर तक विशेष पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2022 को क्वालीफाइंग तिथि मानकर आज जिला गुरुग्राम के चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य शुरू किया गया है। यह विशेष अभियान 30 नवंबर तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, पहचान पत्र में गलतियां दूर करने, मृत्यु को प्राप्त मतदाताओं के नाम हटाने का कार्य किया जाएगा।
डॉ गर्ग ने कहा कि इस दौरान अब तक जिन लोगों के फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र नहीं बने हैं, वे नजदीकी मतदान केंद्र पर जाकर अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा सकते हैं।

इसके लिए ऑफलाइन मोड के तहत मतदान केंद्र के बीएलओ, मतदान क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी अथवा सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी की मदद से आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा, ऑनलाइन माध्यम से वोटर हेल्पलाइन ऐप व www.voterportal.eci.gov.in अथवा www.ceoharyana.nic.inपर आवेदन दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वैसे तो यह प्रकिया पूरे वर्ष चलती है लेकिन भारत निर्वाचन आयोग के आदेश से यह एक माह का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जो नए मतदाता नवंबर माह में आवेदन करेंगे, उनका नाम 05 जनवरी 2022 को प्रकाशित की जाने वाली मतदाता सूची में दर्शाया जाएगा। इसके उपरांत आवेदन करने वाले आवेदकों का नाम वर्ष 2022 के मध्य में प्रकाशित की जाने वाली मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा।

डॉ गर्ग ने कहा कि आमजन की सुविधा के लिए 13 व 14 तथा 27 व 28 नवंबर को शनिवार व रविवार के दिन विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान सभी बीएलओ मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप लगाकर दावे व आपत्तियां प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि नया वोट बनवाने के लिए फार्म नंबर 6, अप्रवासी भारतीय (द.त.प.) के लिए फार्म -6ए में, अपात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची से काटने के लिए फार्म नंबर 7 तथा मतदाता के किसी भी ब्यौरे में शुद्धि हेतु फार्म नंबर 8 में, उसी विधानसभा चुनाव क्षेत्र में निवास स्थान बदलने पर फार्म नंबर -8 में आवेदन दे सकते हैं। इसके साथ साथ 01 जनवरी 2021 के बाद मतदाता बने नागरिक ऑनलाइन माध्यम से अपना ई एपिक भी डाऊनलोड कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिलावासियों की किसी भी प्रकार की कोई शंका है तो वे टोल फ्री नम्बर 1950 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
उपायुक्त ने विभिन्न राजनीतिक दलों व आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों से आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी अपना पूर्ण योगदान देकर उपरोक्त अभियान के सफल क्रियान्वयन में सहयोग करें।

 

अब गरूड़ ऐप पर फिंगर टच से मिलेंगी निर्वाचन से जुड़ी सेवाएं, करें डाऊनलोड – उपायुक्त डा. यश गर्ग

वोटर कार्ड व उससे संबंधित सेवाओं के लिए अब आमजन को ब्लॉक लेवल ऑफिसर (बीएलओ) या जिला निर्वाचन कार्यालय में चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। निर्वाचन आयोग की वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से अब व्यक्ति अपना वोटर कार्ड ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही वोटर कार्ड से जुड़ी अन्य सेवाओं के लिए इस एप्प का सहयोग लिया जा सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा यश गर्ग ने गरूड एप्प की विशेषताओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वोटर हेल्पलाइन एप्प ने वोटर कार्ड बनवाने अथवा उससे जुड़ी अन्य सेवाओं के लाभ लेने की जटिल प्रक्रिया को काफी सरल कर दिया है। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में आम नागरिकों की उत्साहजनक सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य को ध्यान में रख कर इस एप्प को लांच किया गया है।

ये सुविधाएं मिलेंगी गरूड़ एप्प में –

कोई भी नागरिक निर्वाचन से संबंधित विभिन्न जानकारी , मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने अथवा संशोधन करवाने के लिए फार्म-6, 7, 8 एवं 8 ए आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसके अलावा, अपने मतदान केंद्र की लोकेशन की जानकारी, चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों का विवरण, मतगणना परिणाम से जुड़ी जानकारी इस एप्प के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही निर्वाचन संबंधी कोई भी शिकायत ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, वोटर हेल्पलाइन एप्प सभी नागरिकों की शंकाओं व जिज्ञासाओं के समाधान में भी सहायक सिद्ध होगा। उपायुक्त ने बताया कि कोई भी नागरिक अपने स्मार्टफोन में जाकर गूगल प्ले स्टोर से इस एप्प को डाउनलोड कर सकता है। डाउनलोड करने के उपरांत अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कर एप्प से जुड़ी सुविधाओं का लाभ ले सकता है।

You cannot copy content of this page