विवाद समाधान योजना के तहत एचएसआईआईडीसी ने की 650 करोड़ रुपए की रिकवरी : चीफ कोऑर्डिनेटर (इंडस्ट्रीज )

Font Size

-इस योजना से 5 हज़ार युनिट को लाभ मिलने का किया दावा 

– कोरोना काल में 50 औद्योगिक इकाइयों ने हरियाणा में अपने उद्योग स्थापित करने की जताई इच्छा

– 20 हुई फाइनल जबकि 30 प्रोजेक्ट पाइपलाइन में

– दिल्ली की औद्योगिक इकाइयों में भी प्रदेश में निवेश करने की जताई इच्छा, अलग से बनाई गई मार्केटिंग स्ट्रेटेजी

गुरुग्राम 10 अक्टूबर। हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम के चीफ कोऑर्डिनेटर (इंडस्ट्रीज) एवं एचओडी एस्टेट श्री सुनील शर्मा ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा कोरोना काल में एचएसआईआईडीसी के अलॉटियों की सुविधा के लिए शुरू की गई ‘विवादों का समाधान योजना’ के तहत निगम को 650 करोड रुपए की रिकवरी हुई है जोकि निगम के इतिहास में अब तक की सबसे बडी रिकवरी है। इसके अलावा , प्रदेश के खरखोदा में मारुति सुजुकी द्वारा 900 एकड़ में हरियाणा के आईएमटी खरखोदा में एक अन्य प्लांट स्थापित किए जाने की योजना है जिससे प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

वे आज गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित एचएसवीपी जिमखाना क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा उद्योगों की सुविधा के लिए इस योजना की घोषणा गुरुग्राम मे की गई थी जिससे तहत अलॉटियों को पीनल इंटरेस्ट, रेगुलर इंटरेस्ट, मेंटेनेंस तथा एक्सटेंशन फीस माफी सहित कई अन्य प्रकार की छूट भी गई थी।

उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि अलॉटियों द्वारा स्वेच्छा से इतनी बड़ी राशि का भुगतान किया गया है। प्रदेश में एचएसआईआईडीसी के अलॉटियों की लगभग 1000 करोड़ रुपए की राशि बकाया थी जिसमें से 650 करोड की रिकवरी हुई है तथा 350 करोड रुपए की छूट प्रदेश सरकार द्वारा दी गई है। इससे प्रदेश की लगभग 5000 यूनिटों को फायदा मिला है।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अलॉटियों की समस्याओं के समाधान के लिए पोर्टल बनाया गया ताकि ह्यूमन इंटरफेयर कम से कम हो और पेपर लैस सिस्टम को बढ़ावा मिले। इस पोर्टल पर उद्योगों के पेंडिंग डयूज़, योजना के तहत मिलने वाले फायदे, पोर्टल से चालान जनरेट करने तथा और इसी के माध्यम से भुगतान करने संबंधी सुविधा दी गई। इस कार्य में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जा रही है।

उन्होंने बताया कि अब अलॉटियों की कोई भी ऑफलाइन रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं की जाती, पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है। हमारा प्रयास है कि अलॉटियों को समयबद्ध तरीके से सभी सुविधाएं व सेवाएं दी जाए।

 

कोरोना काल में 50 औद्योगिक इकाइयों ने हरियाणा में अपने उद्योग स्थापित करने की जताई इच्छा 

श्री शर्मा ने बताया कि आईएमटी खरखोदा में 900 एकड़ भूमि पर मारुति कंपनी द्वारा एक अन्य प्लांट स्थापित किया जा रहा है। इस प्लांट को स्थापित करने संबंधी सभी औपचारिकताएं लगभग पूरी हो चुकी हैं। उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला इसके लिए उच्च स्तर पर बैठक भी कर चुके है और प्लांट के लिए जगह भी फाइनल कर ली गई है। नए प्लांट के बनने से प्रदेश वासियों के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे।

उन्होंने बताया कि कोरोना काल मे 50 बड़े औद्योगिक इकाइयों ने हरियाणा में अपनी इंडस्ट्री स्थापित करने की इच्छा जाहिर की है जिनमें से 20 फाइनल हो चुकी है जबकि 30 पाइप लाइन में है। इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में एचएसआईआईडीसी द्वारा कोरोना काल में इस वर्ष अप्रैल माह से लेकर अक्टूबर माह तक 1500 करोड़ रुपए के प्लॉट ई-ऑक्शन के माध्यम से उद्योगों को बेचे जा चुके है।

उन्होंने कहा कि एचएसआईआईडीसी की पॉलिसी से प्रभावित होकर अब उद्योग हरियाणा में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं प्रदेश उद्योगों के लिए पहली पसंद बन गया है।

– दिल्ली की औद्योगिक इकाइयों में भी प्रदेश में निवेश करने की जताई इच्छा, अलग से बनाई गई मार्केटिंग स्ट्रेटेजी

श्री शर्मा ने बताया कि दिल्ली की कुछ औद्योगिक इकाइयों जैसे प्लास्टिक एसोसिएशन, मार्बल एसोसिएशन, फूटवियर एसोसिएशन, इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन व करियाना एसोसिएशन ने भी हरियाणा में अपने उद्योग स्थापित करने की इच्छा जाहिर की गई है जिसके लिए एचएसआईआईडीसी द्वारा एक विशेष अभियान चलाते हुए मार्केटिंग स्ट्रेटजी बनाई है।

उन्होंने बताया कि दिल्ली के नरेला व मंगोलपुर सहित बवाना की औद्योगिक इकाइयों ने हरियाणा में अपने उद्योग स्थापित करने को लेकर संपर्क किया है। इन क्षेत्रों में जाकर एचएसआईआईडीसी द्वारा रोड शो आदि के माध्यम से औद्योगिक इकाइयों से संपर्क भी किया जाएगा और योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाएगा।

इस अवसर पर एचएसआईआईडीसी के पदाधिकारियों सहित पीआर एडवाइजर पुनीत अरोड़ा , आईएमटी मानेसर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी मनोज त्यागी, उद्योग विहार गुरुग्राम एसोसिएशन से प्रवीण यादव तथा अशोक आईएमटी बावल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट एस के शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page