गुरुग्राम : एक्सीडेंट करने वाले अज्ञात वाहन को ART(Accident Response Team) गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत के बाद काबू करने में सफलता हासिल की . आरोपी गाड़ी चालक के खिलाफ भी सम्बंधित पुलिस टीम (थाना IMT सैक्टर-7, गुरुग्राम) द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
गुरुग्राम पुलिस के पी आर और सुभाष बिकन के अनुसार गत 25 सितम्बर 2021 को थाना IMT सैक्टर-07, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना एक व्यक्ति एक्सीडेंट में घायल होकर ESIC हस्पताल SEC-3 IMT मानेसर में दाखिल होने के बाद ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो जाने के सम्बंध में प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर थाना सैक्टर-7 IMT मानेसर, गुरूग्राम की पुलिस टीम तुरन्त हॉस्पिटल पहुँच गई जहां पर मृतक नाम पता ना मालूम कि MLC प्राप्त की।
उन्उहोंने बताया कि सी समय अस्पताल में SIS SECURITY के ब्रांच हैड अमित कुमार पुत्र मुरली मनहोर प्रसाद ग्राम पंडित जी रोड हुडहुडु शंकर पथ, हजारीबाग जिला हजारीबाग ने मृतक नाम पता ना मालूम की पहचान अरुण ठाकुर S/O सुदामा ठाकुर R/O 62, KESOUR ,DEO AURANGABAD BIHAR 824/202 उम्र 44 वर्ष के रूप में करवाते हुए एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि यह SIS SECURITY में BRANCH HEAD SEC-10 GURUGRAM में नौकरी करता है।
उनके अनुसार इनकी कंपनी में अरुण ठाकुर S/O सुदामा ठाकुर R/O 62, KESOUR ,DEO AURANGABAD BIHAR 824/202 उम्र 44 वर्ष बतौर SECURITY GUARD की नौकरी करता था और फिलहाल KHO GAON MANESAR में किराए पर रहता था जो दिनांक 25.09.2021 को अरुण ठाकुर SEC-6 IMT MANESAR से साईकिल पर खोह गांव जा रहा था कि PLOT NO-12 SEC-5 IMT MANESAR के सामने एक गाड़ी चालक ने अरुण ठाकुर की साईकिल में पीछे से टक्कर मार दी और गाड़ी चालक अपनी गाड़ी को मौका से भगा ले गया। ACCIDENT करने वाली गाड़ी का नंबर नही पता लगा।
उनके अनुसार घायल अरुण ठाकुर को ईलाज के लिए ESIC अस्पताल SEC-3 IMT MANESAR ले गए जहां पर डॉक्टर ने अरुण ठाकुर को मृत घोषित कर दिया। यह एक्सीडेंट गाड़ी चालक ने अपनी गाड़ी को तेज गति गफलत व लापरवाही से चलाकर अरुण ठाकुर की साईकिल को टक्कर मारकर किया है जिससे अरुण ठाकुर को चोट लगी और अरुण ठाकुर की ACCIDENT में लगी चोटों के कारण मृत्यु हो गई।
▪️उक्त सूचना पर पुलिस थाना IMT सैक्टर-07, गुरुग्राम में कानून की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
▪️उपरोक्त अभियोग में एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी के नंबर व चालक की जानकारी तथा पहचान ना होने के कारण आरोपी चालक व गाड़ी को ढूंढना पुलिस के लिए एक चुनौती बन गया था।
▪️ के.के. राव , पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा सड़क दुर्घटना होने पर विशेष व तत्परता से कार्यवाही करने के लिए ART (Accident Response Team) का गठन किया गया था।
▪️ पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा गठित की गई ART (Accident Response Team) मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने श्री वरुण सिंगला IPS, पुलिस उपायुक्त मानेसर के निर्देशन में उपरोक्त अभियोग में तत्परता से कार्यवाही करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तो पुलिस टीम को घटनास्थल पर एक्सीडेंट करने वाली कार के बम्पर का एक टूटा हुआ टुकड़ा मिला, जिसे पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार पुलिस कब्जा में लिया था। पुलिस टीम द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि एक्सीडेंट करने वाली एक सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट डिजायर है और जिसके नंबर HR26 से शुरू होते है किन्तु बाकी नंबर नही पता।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली गई व ऑटो चालकों से पता किया गया किन्तु गाड़ी अंतिम चार नंबर 0265 या 0268 होना ज्ञात हुआ किन्तु गाड़ी के सही नंबर नही पता लगे। पुलिस टीम द्वारा खेड़की दौला टॉल प्लाजा की पिछले 01 महीने की रिकॉर्डिंग चैक की तो 0265 या 0268 के नंबरो की कुल 06 गाड़ियां 02 02 ट्रक ढूंढ निकाले किन्तु इनमें कोई भी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी नही थी। 05 दिनों तक लगातार पुलिस टीम द्वारा अपने विवेक व समझबूझ से की गई मेहनत के परिणामस्वरूप एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी की पहचान करने में सफलता प्राप्त कर ली।
उसके बाद गुरुग्राम पुलिस द्वारा पुलिस प्रणाली व पुलिस तकनीकी का प्रयोग करते हुए तथा अपने गुप्त सूत्रों व तकनीकी माध्यमों से प्राप्त की गई जानकारियों के आधार पर काफी मेहनत व अथक प्रयासों के बाद उपरोक्त में एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी सफेद रंग स्विफ्ट डिजायर गाड़ी व आरोपी चालक की पहचान करने में सफलता हासिल की। आरोपी की पहचान यशपाल निवासी गाँव अलियार (बॉस हरिया) जिला गुरूग्राम के रूप में हुई।
▪️उपरोक्त अभियोग में एक्सीडेंट करने वाली कार मारुति स्विफ्ट डिजायर की पहचान करने के बाद ART (Accident Response Team) मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अभियोग की आगामी कार्यवाही थाना IMT सैक्टर-7 मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को सौंपी गई है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी व एक्सीडेंट करने वाले ऑटो को जल्दी की बरामद करके अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसन्धान किया जाएगा। अभियोग अनुसन्धानाधीन है