स्वच्छता एक्शन प्लान 2020-21 के तहत स्वच्छ कैंपस रखने वाले शिक्षण संस्थानों की सूची की गई तैयार
सूची में हरियाणा के 21 शिक्षण संस्थान शामिल, जिन्हें ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन ग्रीन चौंपियन’ स्वच्छता पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित’
गुरुग्राम, 03 अगस्त। भारत सरकार ने उच्चतर शिक्षा के संस्थानों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की शुरुआत की है, जिसे ‘वन डिस्टिक वन ग्रीन चौंपियन’ स्वच्छता अवार्ड’ का नाम दिया गया है। इस स्पर्धा में प्रदेश के हर जिला में सबसे स्वच्छ कैम्पस वाले उच्चतर शिक्षा के शिक्षण संस्थान को यह पुरस्कार दिया जाएगा।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद के माध्यम से स्वच्छता एक्शन प्लान 2020-21 के तहत पूरे देश में उच्चतर शिक्षण संस्थानों में स्वच्छता प्रतियोगिता करवाई गई थी। इसके बाद परिषद ने स्वच्छ परिसरों वाले संस्थानों की सूची जारी की है। जारी स्वच्छ कैम्पस वाले उच्चतर शिक्षण संस्थानों की सूची में हरियाणा के 21 जिलों के एक-एक शिक्षण संस्थान शामिल हैं।
कोविड प्रोटोकॉल के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज इस स्पर्धा के विजेताओं की घोषणा की गई। वीडियों कॉन्फें्रस में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद के रीजनल कॉर्डिनेटर डॉ शत्रुघ्न भारद्वाज ने प्रतियोगता की जानकारी देते हुए बताया कि देश के सभी उच्चतर शिक्षा के शिक्षण संस्थानों में स्वच्छ्ता कार्यक्रम को बढ़ावा देने के साथ ही कॉलेज कैंपस में स्वच्छता बनाये रखने के लिए सभी के बीच एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के उद्देश्य के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।
डॉ भारद्वाज ने बताया कि इस वर्ष यह प्रतियोगिता महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन आयोजित की गई थी। देश के 400 जिलों में आयोजित इस ऑनलाइन प्रतियोगिता की विजेता सूची में हरियाणा प्रदेश के 21 संस्थानों को भी जगह मिली है।
हरियाणा के स्वच्छ कैंम्पस वाले संस्थानांे में सनातन धर्म कॉलेज अंबाला कैंट, जीडीसी मेमोरियल कॉलेज भिवानी, मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ रिसर्च एंड स्टडीज फरीदाबाद,जीजेयू युनिवर्सिटी हिसार, इंदिरा प्रियदर्शनी कॉलेज फॉर वूमेन झज्जर, युनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कुरूक्षेत्र, गवर्नमेंट वूमेन कॉलेज सलाहेड़ी नूह, व गवर्नमेंट वूमेन कॉलेज सिरसा ,आई.आई.एम रोहतक,ताऊ देवीलाल गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वूमेन सोनीपत, गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर, गवर्नमेंट कॉलेज पलवल व नॉर्थकैप युनिवर्सिटी गुरुग्राम के अलावा महेंद्रगढ़, पानीपत, पंचकूला, हुसैनपुर रेवाड़ी, कैथल, शाहपुर करनाल, इक्कस जींद, बिरही कलां चरखी दादरी के 8 डाइट कॉलेज शामिल हैं।
वीडियों कॉन्फें्रस में गुरूग्राम में उपायुक्त डा. यश गर्ग उपस्थित थे जिन्होंने गुरूग्राम जिला में इस स्वच्छ कैंपस स्पर्धा में विजयी रही नॉर्थकैप युनिवर्सिटी की कुलपति को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के दौर में स्वच्छता हमारी दैनिक आवश्यकता है। कुलपति भी इस मौके पर वीडियों कॉन्फ्रेसिंग हॉल में उपस्थित थी। डा. गर्ग ने वीडियों कॉन्फें्रसिंग से आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए कुछ बेहतर करके जाना है तो स्वच्छ वातावरण उसकी पहली प्राथमिकता है। खासकर कोविड-19 के दौर में यह और भी प्रासंगिक हो गया है कि हम अपने आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता का पैमाना बनाये रखे। उन्होंने कहा कि आज भी काफी बच्चे कुपोषण के शिकार है जिसमे स्वच्छता का अभाव भी एक मुख्य कारण है।
डॉ गर्ग ने स्वच्छ्ता एक्शन प्लान कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश को स्वच्छ बनाने के प्रयासों में यह कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण कड़ी है।उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सबसे अच्छी बात यह है कि हम इसमें शिक्षण संस्थानों के माध्यम से युवा वर्ग को जोड़ रहे है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में अन्य सेक्टर्स भी इसमें बढ़चढ़ कर सहयोग करेंगे जिससे स्वच्छता एक्शन प्लान को संपूर्णता में लागू करने में सहायता मिलेगी।
इस अवसर पर उपायुक्त ने जिला गुरुग्राम से विजेता के रूप में चयनित
नॉर्थकैप युनिवर्सिटी की वाईस चांसलर श्रीमती नूपुर प्रकाश व युनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार कर्नल मोहंती को वन डिस्ट्रिक्ट वन ग्रीन चौंपियन का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर युनिवर्सिटी की मैनेजमेंट फैकल्टी से डॉ शिल्पा सिंधु भी प्रमुख रूप से उपस्थित रही।
Like this:
Like Loading...
Related