फरीदाबाद के खोरी की तरह गुरुग्राम में भी अब वन क्षेत्र में बने अवैध निर्माणों पर चलेंगे बुलडोजर

Font Size

गुरुग्राम  : फरीदाबाद जिला के खोरी के बाद अब गुरूग्राम जिला में भी वन क्षेत्र में बने अवैध निर्माणों को हटाने की प्रक्रिया शुरू होगी.  डीसी डॉ यश गर्ग ने मंगलवार को अपने कार्यालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक की. डीसी डॉ गर्ग नेअवैध निर्माणों को चिन्ह्ति करने के लिए ड्रॉन कैमरों से सर्वे करने के आदेश दिए. ड्रोन सर्वे के बाद अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस देकर उन निर्माणों को हटाया जाएगा।

बताया जाता है कि इस बैठक में मुख्य वन संरक्षक वास्वी त्यागी भी मौजूद रही.  डीसी डा. गर्ग ने यह सर्वे एक सप्ताह के भीतर शुरू करने के आदेश दिए हैं। सर्वे के बाद अवैध निर्माणों के लिए संबंधित व्यक्तियों को वन विभाग द्वारा नोटिस दिए जाएंगे।

 

सर्वे में नगर निगम गुरूग्राम, नगर निगम मानेसर तथा जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ने वाले वन क्षेत्र की सभी संपत्तियों की मैपिंग होगी। फरीदाबाद जिला के खोरी गांव में वन क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के लिए दिए गए आदेशों में उच्चतम न्यायालय ने वन क्षेत्र को सभी प्रकार के अवैध निर्माणों से मुक्त करने के आदेश दिए हैं।

श्रीमति त्यागी ने बताया कि पंजाब भूमि संरक्षण अधिनियम (पीएलपीए) के तहत गुरूग्राम जिला में 33 रेवैन्यु अस्टेट की लगभग 6800 हैक्टेयर भूमि आती है। बेसलाईन सर्वे के लिए इस पूरी भूमि का ड्रॉन से सर्वे होगा और उसमें बने निर्माणों को चिन्ह्ति किया जाएगा। उसके बाद अवैध निर्माण हटाने की कार्यवाही शुरू होगी।

You cannot copy content of this page